World Cup Final IND vs AUS: रोहित-विराट के लिए ऑस्ट्रेलिया का खास प्लान, कप्तान कमिंस का खुलासा, शमी से किया अपनी टीम को सचेत
World Cup Final IND vs AUS: मौजूदा विश्व कप में टीम इंडिया का अभी तक का सफर काफी शानदार रहा है और टीम ने सभी 10 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है।;
World Cup Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल अहमदाबाद में खेले जाने वाले विश्व कप के फाइनल मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीमों के बीच 20 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भिड़ंत होगी। इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच 2003 में भिड़ंत हुई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बाजी मार ली थी। भारत के क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में मिली उस हार का बदला लेने में कामयाब होगी।
मौजूदा विश्व कप में टीम इंडिया का अभी तक का सफर काफी शानदार रहा है और टीम ने सभी 10 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फुल फॉर्म में दिख रहे हैं मगर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम ज्यादा चिंतित नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा किया है कि इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने के लिए उनकी टीम ने खास प्लान बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से सतर्क रहने की नसीहत भी दी है।
रोहित और विराट के लिए खास प्लान
फाइनल मुकाबले से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मौजूदा विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है और इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों को आउट करने के लिए उनकी टीम के पास खास प्लान है। उन्होंने कहा कि हम इन दोनों खिलाड़ियों को जल्दी आउट करना चाहेंगे।
उन्होंने मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी का भी जिक्र किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों को इस भारतीय गेंदबाज से सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को फाइनल मुकाबले के दौरान अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
अहमदाबाद की पिच को बताया अच्छा
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का जिक्र करते हुए कमिंस ने कहा कि पिच काफी अच्छी लग रही है। मौजूदा विश्व कप के दौरान इसका इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस पिच पर हमें अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टीम इंडिया को अच्छी टीम बताते हुए कहा कि फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में काफी भीड़ मौजूद रहेगी और टीम इंडिया को इस भीड़ का एकतरफा समर्थन हासिल होगा। इसी मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला गया था और उस दौरान मौजूद लोगों ने टीम इंडिया को भारी समर्थन दिया था।
पूरी मजबूती के साथ उतरेगी टीम
विश्व कप के मुकाबले के दौरान अपनी टीम के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि बड़े मैचों के दौरान हमारी टीम के खिलाड़ी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरते हैं। बड़े मैचों में अलग-अलग खिलाड़ी टीम को समय-समय पर जीत दिलाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम में चोट की कोई समस्या नहीं है और हम पूरी ताकत के साथ फाइनल मुकाबले में उतरेंगे।
फाइनल मुकाबले में जीत की संभावना का जिक्र करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि अगर हम विश्व कप हासिल कर सके तो यह बहुत बड़ी जीत होगी। अगर मैं अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी उठाने में कामयाब रहा तो इससे ज्यादा खुशी की बात कोई नहीं होगी।
टॉस की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं
फाइनल मुकाबले में टॉस की भूमिका के संबंध में पूछे जाने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि अहमदाबाद में टॉस उतना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होगा जितना मुंबई में होता है। वैसे क्रिकेट के दिग्गजों का मानना है कि फाइनल मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलने की संभावना है।