CWG 2022: बजरंग पुनिया के बाद साक्षी मलिक ने भी जीता गोल्ड मेडल, भारत के खाते में 8वां गोल्ड
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने कुश्ती में एक और मेडल जीत लिया है। भारत की साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया हैं। उन्होंने फाइनल में कनाडा की एना गोडीनेज को हराया। साक्षी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरी बार मेडल जीता है। उन्होंने इससे पहले 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रोन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थी।
साक्षी मलिक ने इससे पहले सेमीफाइनल में कैमरून की बर्थे इमिलिएने इटाने एनगोले को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता से 10-0 से जीत हासिल की थी। साक्षी के करियर में गोल्ड मेडल की बात करें तो उन्होंने इससे पहले 2012 में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। जिसकें बाद उन्होंने 2017 में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था और अब कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता है।
इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बजरंग पुनिया ने भी भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 65 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को हराकर गोल्ड जीता है। इसके अलावा अंशु मलिक महिलाओ के 57 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही। अंशु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला मेडल जीता है।
भारत इस कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 23 मेडल जीत लिए है। जिसमें 8 गोल्ड, 8 सिल्वर और 7 ब्रोन्ज मेडल शामिल है। कुश्ती में भारत के लिए और मेडल आने की उम्मीद है।