Apple iPhone 11 vs Google Pixel 9: किस फोन को खरीदना है फायदे की डील
Apple iPhone 11 vs Google Pixel 9: भारत में आईफोन की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। आईफोन को टक्कर देने के मामले में कई फोन भी मार्केट में मौजूद हैं।
Apple iPhone 11 vs Google Pixel 9: भारत में आईफोन की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। हालांकि, आईफोन को टक्कर देने के मामले में कई ऐसे फोन भी मार्केट में मौजूद हैं। जिनमें से एक है Google Pixel, हाल ही में कंपनी ने Google Pixel 9 Series को पेश की है। ऐसे में आइए जानते हैं Apple iPhone 11 vs Google Pixel 9 में से किस फोन को खरीदना है फायदे की डील:
Apple iPhone 11 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Apple iPhone 11 Features, Review And Price):
Apple iPhone 11 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Apple iPhone 11 Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। Apple iPhone 11 फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। ये फोन 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। Apple iphone 11 में हेक्सा-कोर एप्पल ए13 बायोनिक प्रोसेसर यूजर्स को दिया गया है। Apple iphone 11 में 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ रेजॉलूशन 828 x 1792 पिक्सल सपोर्ट मिलता है। Apple iphone 11 फोन iOS 13 पर बेस्ड है जिसे iOS 14 पर अपग्रेड किया जा सकता है। Apple iphone 11 के बैटरी (Apple iphone 11 battery) की बात की बात करें तो इस फोन में 3110mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
एप्पल आईफोन 11 की कीमत (Apple iphone 11 Price) की बात करें तो, इस फोन की शुरुआत ही 49,999 रुपए तय की गई है। इस फोन को कंपनी ग्रीन, रेड, ब्लैक, वाइट, यलो और पर्पल कलर के साथ लॉन्च की है। Apple iPhone 11 के कैमरे (Apple iphone 11 Camera) की बात करें तो इस फोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन 12 मेगापिक्सल प्राइमरी के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आता है, इस फोन में 12 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। Apple आईफोन 11 में कनेक्टिविटी (Apple iphone 11 Connectivity) के लिए वाई-फाई ड्यूल-बैंड, हॉटस्पॉट, एनएफसी और जीपीएस फीचर्स दिए गए हैं।
Google Pixel 9 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Google Pixel 9 Features, Review And Price):
Google Pixel 9 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Google Pixel 9 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Google Pixel 9 Pro में 6.3 इंच का सुपर एक्टुआ डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन Tensor G4 SoC चिपसेट द्वारा संचालित होता है और 16GB तक रैम के साथ आता है। कैमरे के मामले में, इस फोन में 50 MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 48 MP का टेलीफ़ोटो सेंसर मिलता है। ये फोन 12 MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और ऑटोफ़ोकस वाला 42 MP का फ्रंट कैमरा के साथ आता है। ये हैंडसेट Gemini Live को सपोर्ट करता है। ये फोन सात साल के OS, Pixel Drops और सुरक्षा अपडेट के साथ आता है। Google Pixel 9 Pro की कीमत 1,09,999 रुपए तय की गई है।