Moto E22s Price: आ रहा मोटरोला का नया किफायती स्मार्टफोन, अद्भुत सेल्फी कैमरा और बड़ी बैटरी समेत मिलेंगे कई फीचर्स
Moto E22s Launch Date : मोटोरोला जल्द ही भारत में अपनी अगली पीढ़ी का ई-सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने आज घोषणा की कि वह 17 अक्टूबर को भारत में Moto E22s स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
Moto E22s Price And Specifications : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने नवीनतम स्मार्टफोन के रूप में Moto E22s का अनावरण जल्द करने वाला है। बीते दिन मोटरोला की ओर से आधिकारिक घोषणा की गई कि 17 अक्टूबर को वह अपने अगली पीढ़ी का ई-सीरीज़ स्मार्टफोन Moto E22s भारत में लांच करेगा। स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि 17 अक्टूबर को लांचिंग के तुरंत बाद ही स्मार्टफोन भारत में इकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए बिक्री पर उपलब्ध होगा, साथ ही कुछ दिन बाद इसे अन्य रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। आगामी Moto E22s स्मार्टफोन अन्य मोटोरोला स्मार्टफोन्स में शामिल होगा, जैसे कि Moto E32 जिसे इस महीने की शुरुआत में कंपनी के Moto E में भारत में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं नवीनतम स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में-
Moto E22s Specifications
Moto E22s स्मार्टफोन आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से बताई गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक यह 1600 x 720 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच एचडी + आईपीएस डिस्प्ले, 90Hz की स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 20: 9 के रेशियो के साथ आएगा। इस डिस्प्ले सेटअप के साथ आप स्मार्ट फोन पर गेम खेलने तथा फिल्म देखने के दौरान एक अच्छा ग्राफिक एक्सपीरियंस पाते हैं साथ ही तेज प्रकाश में भी इस स्मार्टफोन की स्क्रीन देखने में आपको कोई दिक्कत महसूस नहीं होती है। आगामी Moto E22s स्मार्टफोन ग्लास और IP52 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ इको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह Google का Android 12 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम होगा जिसके शीर्ष पर Motorola का My UX होगा। कनेक्टिविटी के लिए यह 3.5 मिमी हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस और 4 जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
Moto E22s स्मार्टफोन सुरक्षा के लिए, Moto E22s एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा और वीडियो चैट तथा सेल्फी क्लिक करने के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं, फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें मुख्य कैमरा 16-मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 2-मेगापिक्सल का एक अन्य डेप्थ सेंसर कर दिया जाएगा। स्मार्टफोन के दोनों ही कैमरे तेज प्रकाश में बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम हैं हालांकि, लो लाइट में आपको अच्छा ग्राफिक आउटपुट नहीं प्राप्त होगा। आगामी हैंडसेट MediaTek Helio G37 सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित होगा जो 680MHz IMG PowerVR GE8320 GPU, 4GB RAM और 64GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा। बता दें 1TB माइक्रोएसडी स्पेस के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके आगे बढ़ाया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो, आने वाले Moto E22s में 5,000mAh की बैटरी के साथ 10W चार्जर और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के लिए सपोर्ट है। इस बैटरी सेटअप के साथ आप बैकअप की चिंता किए बगैर काफी लंबे वक्त तक स्मार्टफोन का उपयोग कर सकेंगे।