WhatsApp Not Working: इन Phones में 1 January से नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

WhatsApp to Stop Working In These Phones: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए अक्सर समय समय पर नया रूल्स (WhatsApp Rules) लाता रहता है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-27 14:33 IST

WhatsApp (Credit: Social Media)

WhatsApp to Stop Working In These Phones: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए अक्सर समय समय पर नया रूल्स (, WhatsApp Rules) लाता रहता है। अब वहीं नये साल यानी 1 जनवरी से कुछ स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। इनमें सैमसंग, एलजी, सोनी से लेकर एचटीसी पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड्स के हैंडसेट्स शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कौन कौन से हैं वे फोन्स जिनमें काम नहीं करेगा Whatsapp:

इन Phones में 1 January से नहीं चलेगा अब व्हाट्सऐप (WhatsApp to Stop Working in These Smartphones):

नए साल यानी जनवरी 2025 से लाखों फोन्स पर व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। इसका कारण ये है कि, पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम। दरअसल, पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सऐप का सपोर्ट मिलना यूजर्स को बंद हो जाएगा। व्हाट्सऐप ने एक जनवरी 2025 से किटकैट ओएस और उससे पुराने वर्जन पर स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का सपोर्ट देना बंद करने वाला है। 


व्हाट्सऐप ने ये फैसला सिक्योरिटी, फंक्शनैलिटी और नए फीचर्स को ध्यान में रखते हुए लिया है, क्योंकि पुराने वर्जन नए फीचर्स को सपोर्ट नहीं करते है। साल 2013 में लॉन्च किटकैट वर्जन और उससे पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप अब काम नहीं करने वाला है। 1 जनवरी, 2025 से एंड्रॉइड किटकैट और उससे पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोंस पर WhatsApp नहीं चलने वाला है। ऐसे में यूजर्स को नए स्मार्टफोन में अपग्रेड करने की जरूरत पड़ने वाली है। हालांकि, एंड्रॉयड किटकैट पर काम करने वाले स्मार्टफोन की संख्या आज के समय में बहुत कम है। ऐसे में ज्यादातर वॉट्सऐप यूजर्स पर इस नियम का कोई असर नहीं पड़ेगा।

Samsung: Galaxy S3, Samsung Galaxy Note 2, Samsung Galaxy Ace 3, Samsung Galaxy S4 Mini

Motorola: Moto G (1st Gen), Moto Razr HD, Moto E 2014

HTC: One X, One X+, Desire 500, Desire 601

LG: Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, L90.

Sony: Xperia Z, Xperia SP, Sony Xperia T, Xperia V  

Tags:    

Similar News