Book Delhi To Patna Trains: दिल्ली से पटना तक जाने के लिए बेस्ट हैं यह ट्रेन, जिनके जरीए पूरा कर सकते हैं अपना सफर

Book Delhi To Patna Trains: इस लंबे सफर को तय करने के लिए लोग अभी भी ट्रेन का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। जिससे कि आप आसानी अपना सफर पूरा कर सकते हैं।;

Update:2023-04-25 15:36 IST
Book Delhi To Patna Trains (Image- Social media)

Book Delhi To Patna Trains: दिल्ली से पटना तक जाने के लिए अब कई तरह के ट्रांस्पोर्ट सिस्टम स्टार्ट हो गए हैं। लेकिन इस लंबे सफर को तय करने के लिए लोग अभी भी ट्रेन का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। जिससे कि आप आसानी अपना सफर पूरा कर सकते हैं। दिल्ली से पटना तक चलने वाली कुछ ट्रेन की जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है।

दिल्ली से पटना तक ट्रेन

12310 - RJPB TEJAS RAJ

दिल्ली से पटना तक जाने वाली यह ट्रेन काफी अच्छी है, जो आपका सफर आसान करने में काफी सहायक है। यह ट्रेन आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिलती है, जो आपको पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन तक ले जाती है, जहां से आप आसानी से कही भी जा सकते हैं। इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको 2,485 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होता है। जोकि आपको 11 घंटे 30 मिनट में दिल्ली से पटना तक पहुंचा सकती है।

12394 - SAMPOORAN K EXP

दिल्ली से पटना तक जाने वाली यह ट्रेन आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिलती है, जो 13 घंटे 5 मिनट में अपना दिल्ली से पटना तक का सफर पूरा कर लेती है। इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको 650 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होता है। अपने सफर के दौरान यह ट्रेन कुल 8 स्टेशनों पर रुक कर चलती है। जिससे आप आसानी से अपना सफर पूरा कर सकते हैं।

20802 - MAGADH EXPRESS

15 घंटे 35 मिनट में अपना दिल्ली से पटना तक का सफर पूरा करने वाली यह ट्रेन आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिल जाएगी। जो आपको पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन तक ले जाकर छोड़ देती है। इस ट्रेन के जरीए आप आसानी से अपना सफर पूरा कर सकते हैं। इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको 510 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होता है।

12392 - SHRAMJIVI EXP

यह पटना तक जाने वाली ट्रेन आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिल जाती है, जिसमें सफर करने के लिए आपको 520 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होता है। यह ट्रेन 17 घंटे 55 मिनट में अपना सफर पूरा कर लेती है। यह ट्रेन आपको पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ले जाकर छोड़ देती है, जहां से आप आसानी से अपना आगे का सफर पूरा कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News