Delhi Dehradun Expressway: अब इस एक्सप्रेसवे से छोटा होगा सफर, 3 घंटे में पहुंचेंगे हरिद्वार तो 4 घंटे में मसूरी
Delhi-Dehradun Expressway Route Map: यह सुनकर आपको शायह विश्वास नहीं होगा लेकिन अब दिल्ली से देहरादून तक जाने वाला 6 घंटे का सफर आप मात्र 2.5 घंटे में पूरा सकते हैं।
Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून तक जाने के लिए अब आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा, मात्र 2.5 घंटे में अब आप अपना दिल्ली से देहरादून तक का सफर पूरा कर सकते हैं। यह सुनकर आपको शायह विश्वास नहीं होगा लेकिन अब दिल्ली से देहरादून तक जाने वाला 6 घंटे का सफर आप मात्र 2.5 घंटे में पूरा सकते हैं। जिसके लिए आपको सीधे दिल्ली से देहरादून जाने वाले एक्सप्रेस हाईवे से अब आपका यह 6 घंटे का सफर छोटा और आसान हो जाएगा। वहीं मात्र 3 घंटे में आप हरिद्वार जा पाएंगे।
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे से छोटा होगा सफर
ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे देहरादून
अब दिल्ली से देहरादून जाने के लिए आपको 6 घंटे का लंबा सफर तय करने जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि आप 2.5 घंटे में ही अपना यह सफर आसानी से पूरा कर सकेंगे। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से स्टार्ट होगा,जो आपको यूपी या देहरादून तक आसानी और जल्दी से पहुंचा देगा। यानी अब दिल्ली से उत्तराखंड जाने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा। बल्कि आप आसानी से इस एक्सप्रेसवे से अपना सफर पूरा कर पाएंगे।
3.5 घंटे में हरिद्वार
बता दें कि बड़े-बड़े रास्तों को छोटा और आसान करने के लिए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर वाइल्डलाइफ कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। जिससे अब 235 किलोमीटर वाले देहरादून की दूरी घटकर 210 किलोमीटर हो जाएगी। बता दें कि अगर आप 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हैं, तो 3.5 घंटे में ऋषिकेश पहुंच जाएंगे। यह एक्सप्रेसवे कई जगहों को साथ में जोड़ेगा।
मसूरी पहुंचने में लगेंगे 4 घंटे
दिल्ली से आसपास के इलाकों की दूरी कम करने वाला यह एक्सप्रेसवे जल्दी ही स्टार्ट भी कर दिया जाएगा। जिसके बाद दिल्लीवासियों का मसूरी, हरिद्वार आदि जगहों पर जाना काफी आसान और सुविधाजनक हो जाएगा। जिस तरह दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2.5 घंटे की रह जाएगी, ठीक वैसे ही आप 4 घंटे में मसूरी पहुंच जाएंगे। अब आप काफी कम समय में अपना ट्रिप पूरा करके वापिस आ सकेंगे।