Flight Cancel Mumbai Airport: हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन मुंबई एयरपोर्ट रहेगा 6 घंटे बंद

Flight Cancel Status Mumbai Airport: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा(CSMIA)18 अक्टूबर को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा।

Written By :  Anupma Raj
Update:2022-09-23 19:30 IST

Mumbai Airport (Image: Social Media)

Flight Cancel Status Mumbai Airport: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) 18 अक्टूबर को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा। दरअसल मुंबई एयरपोर्ट रखरखाव और मरम्मत के लिए अपने रनवे को 18 अक्टूबर को बंद कर देगा। मुंबई एयरपोर्ट से जुड़े यात्रियों के लिए यह बेहद जरूरी खबर है। बता दे मुंबई एयरपोर्ट, हर दिन 800 से अधिक विमानों को संभालता है । ऐसा करने वाला यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। 

दरअसल मुंबई एयरपोर्ट पर दो इंटरसेक्टिंग रनवे हैं। प्राथमिक रनवे 9/27 और सहायक रनवे 14/32। निजी एयरपोर्ट संचालक ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई हवाईअड्डे पर रनवे की मरम्मत के काम के लिए 18 अक्टूबर को छह घंटे के लिए उड़ान संचालन में देरी होगी, जिसका यात्रियों पर काफी बड़ा प्रभाव पड़ने का अनुमान है। साथ ही कहा कि इसके अलावा "रनवे 14/32 और 9/27 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे।

दरअसल मुंबई हवाईअड्डे को चलाने वाले जॉइंट वेंचर में अडानी ग्रुप की 74 फीसदी पार्टनरशिप है। वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ने एयरलाइन कस्टमर्स और अन्य प्रमुख हितधारकों के सहयोग से रखरखाव को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए उड़ानों को प्रभावी ढंग से रेशेड्यूल किया है। दरअसल इससे मेंटेनेंस के दौरान उड़ानें प्रभावित होने के बावजूद यात्रियों को असुविधा नहीं होगी क्योंकि 18 अक्‍तूबर को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच की सभी उड़ानों को इससे पहले या इसके बाद के किसी समय के लिए री-शिड्यूल कर दिया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। 

वहीं बता दे कि अडाणी समूह ने बताया है कि 18 अक्‍तूबर को रनवे की मरम्‍मत का काम चलने से सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रनवे को बंद रखा जाएगा। दरअसल यह हर साल मानसून के बाद रनवे की होने वाली मरम्‍मत का हिस्‍सा है, ताकि बारिश में आई खराबी को दोबारा ठीक किया जा सके। वहीं मरम्‍मत के दौरान रनवे 14/32 की एज लाइट को भी ठीक किया जाएगा और एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट को अपग्रेड भी किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News