Lucknow Famous Shikanji Shop: लखनऊ में 80 साल पुरानी है यह शिकंजी शॉप, जहां 45 अलग-अलग फ्लेवर में मिलती है शिंकजी

Lucknow Famous Shikanji Shop: शिकंजी की भी कई वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएगी। इस मौसम में शिकंजी की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जाती है। जहां हर कोई अपनी पसंद बता कर अपनी फेवरेट शिकंजी बनवा लेता है।

Update:2023-04-20 23:49 IST
Lucknow Famous Shikanji Shop (Image- Social media)

Lucknow Famous Shikanji Shop: गर्मी का मौसम आते ही लोग तरोताजा होने के लिए शिकंजी सोडा आदि का सेवन करते हैं। जिसे पीने से आपकी गर्मी छू-मंतर हो जाती है, वहीं अब तो शिकंजी की भी कई वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएगी। इस मौसम में शिकंजी की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जाती है। जहां हर कोई अपनी पसंद बता कर अपनी फेवरेट शिकंजी बनवा लेता है। लेकिन लखनऊ में एक ऐसी दुकान भी है जहां शिकंजी की एक यग दो नहीं बल्कि 45 वैरायटी आपको मिल जाएगी और यह दुकान भी कोई नई दुकान नहीं है बल्कि इस दुकान को भी 80 साल हो चुके हैं।

लखनऊ की जानी मानी शिकंजी शॉप

लखनऊ में फेसम है यह शिकंजी शॉप

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास स्थित इस शिकंजी शॉप पर आपको दूर से ही लाइन लगी दिख जाएगी। पूरे शहर में यह दुकान 'शिकंजी वाला हॉट एंड कूल कॉर्नर' के नाम से जानी जाती है। गर्मियों के मौसम में इस दुकान पर देर रात तक भीड़ लगी रहती है। यह दुकान दिखने में छोटी सी है लेकिन इसका स्वाद बेहद ही खास और अलग है। यहां की वैरायटी और स्वाद देखकर दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।

दुकान पर फेमस हैं यह वैरायटी

  • सोडा शिकंजी
  • मसाला कोला
  • मसाला ऑरेंज
  • मसाला लिम्का
  • मसाला स्प्राइट
  • स्ट्राबेरी शिकंजी
  • पाइन एप्पल
  • मैंगो शिकंजी
  • लीची शिकंजी
  • ब्लैक करंट शिकंजी
  • पल्प ऑरेंज शिकंजी
  • काला खट्टा शिकंजी
  • खस शिकंजी
  • मसाला कॉकटेल
  • चॉकलेट शिकंजी

जैसे कई फ्लेवर आपको इस दुकान पर चखने के लिए मिल जाएंगे, जिनकी कीमत 30 रुपये से शुरू होती है, और आखिरी कीमत 50 रुपये पर जाकर खत्म हो जाती है। यह शिकंजी शॉप बेहद ही अच्छी और जानी-मानी है।

दुकान को हो गए 80 साल

80 साल पुरानी इस दुकान पर आज 45 तरह की शिकंजी बेची जाती है। जिनका अपना अलग ही स्वाद होता है। इस दुकान की शुरुआत भी बाकियों के जैसे छोटे से की गई थी लेकिन आज यहां आप अलग-अलग वैरायटी की शिकंजी का स्वाद ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News