Lucknow To Delhi Train: लखनऊ से दिल्ली तक का सफर आसान करती हैं यह ट्रेन, जानिए क्या है किराया, कितना लगता है समय
Lucknow To Delhi Train Travel: अब ट्रेन से यह सफर और भी आसान हो गया है, कई ट्रेन हैं जो लखनऊ से दिल्ली तक का यह सफर और भी अच्छा, आसान और सस्ता बना देता है।
Lucknow To Delhi Train Travel: लखनऊ से दिल्ली तक जाने के लिए लोग अक्सर कई तरह से आवाजाही के रास्ते अपनाते हैं। अब ट्रेन से यह सफर और भी आसान हो गया है, कई ट्रेन हैं जो लखनऊ से दिल्ली तक का यह सफर और भी अच्छा, आसान और सस्ता बना देता है। इस आर्टिकल में आपको लखनई से दिल्ली तक जाने वाली कुछ ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है।
लखनऊ से दिल्ली के लिए ट्रेन (Lucknow Se Delhi Ki Train Kaun Si Hai)
ANVT GARIB RATH 22541
लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाली यह ट्रेन 8 घंटे 20 मिनट में अपनी सफर पूरा करती है। जो लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से निकलकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर छोड़ती है, जिसके लिए 600 रुपये तक किराया लगता है।
ANVT HUMSAFAR 12571
यह ट्रेन 7 घंटे में अपना लखनऊ से दिल्ली तक का सफर पूरा करती है। जिसके लिए आपको 1000 रुपये का किराया देना होता है। यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से चलकर दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर छोड़ती है।
POORBIYA EXP 15279
8 घंटे 35 मिनट में अपना सफर पूरा करने वाली यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से चलकर दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक आती है। इस ट्रेन की टिकट की प्राइस 1825 रुपये देना होता है। लखनऊ से दिल्ली तक का सफर पूरा करने के लिए यह ट्रेन बेहद अच्छा ऑप्शन है।
ARUNACHAL EXP 22411
लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से चलकर दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक यह ट्रेन अपना सफर 7 घंटे 20 मिनट में अपना सफर पूरा कर लेती है। इस ट्रेन में सफर करने के लिए 2050 रुपये का टिकट लगता है।
PBR EXPRESS 19270
लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक का सफर यह ट्रेन 9 घंटे 13 मिनट में पूरा कर लेती है। जिसके लिए 1970 रुपये का टिकट लगता है, लखनऊ से दिल्ली तक का सफर पूरा करने के लिए यह ट्रेन का सफर काफी अच्छा है।
GARIB NAWAZ EXP 15715
इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको 1970 रुपये का टिकट लगता है। यह ट्रेन 9 घंटे 20 मिनट में अपना सफर पूरा करती है। यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन तक आती है, यह ट्रेन काफी अच्छा सफर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
AVADH ASSAM EXP 15909
10 घंटे 35 मिनट में लखनऊ जंक्शन से दिल्ली तक का सफर पूरा करने वाली यह ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आकर रुकती है। जिसमें 1855 रुपये का खर्च होता है, इस ट्रेन में सफर करने के लिए लोग काफी डिमांड करते हैं।
GOMTI EXPRESS 12419
गोमती एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे 15 मिनट में अपना लखनऊ से दिल्ली तक का सफऱ पूरा करने वाली यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रुकती है। जिसके लिए आपको 2075 रुपये हर व्यक्ति के हिसाब से टिकट लेना होता है। यह ट्रेन इस सफर के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।
RAJDHANI EXP 20503
2655 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से सफर टिकट लेने वाली यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से चलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आकर रुकती है। जो लोगों की सहुलियत के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।
GARIB RATH EXP 12203
गरीब रथ एक्सप्रेस वाली यह ट्रेन का टिकट 600 रुपये का लगता है, यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से चलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचती है। जिसके लिए आपका 7 घंटे 55 मिनट का समय लगता है।