Famous Tea Point In Bareilly: बरेली में चाय के लिए जानी जाती हैं यह दुकानें, जहां दोस्तों के साथ बिता सकते हैं अच्छा समय
Famous Tea Point In Bareilly: बरेली शहर एक ऐसी जगह है जहां आपको चाय की कई दुकानें मिल जाएंगी। यह दुकानें भी एक या दो साल पुरानी नहीं बल्कि 30-40 साल पुरानी हैं।;
Famous Tea Point In Bareilly: उत्तर प्रदेश का बरेली शहर काफी फेमस जगह है, जहां आपको कई तरह की चीजें देखने और खरीदने के लिए मिल जाती है। यहां अकसर पर्यटकों का जमावड़ा भी लगा रहता है। बरेली शहर एक ऐसी जगह है जहां आपको चाय की कई दुकानें मिल जाएंगी। यह दुकानें भी एक या दो साल पुरानी नहीं बल्कि 30-40 साल पुरानी हैं। और आज भी लोगों को इन चाय की दुकानों पर जाना काफी अच्छा लगता है।
Also Read
बरेली फेमस टी-प्वाइंट
चाय कॉलिंग (Chai Calling)
बरेली के सिविल लाइंस में स्थित यह चाय कॉलिंग नामक बेहद ही खास और जानी-मानी है। जहां आपको चाय की चुस्की लेने का आनंद ले सकते हैं, यहां आप अपने स्वाद के अनुसार चाय बनवा सकते हैं। इस दुकान पर चाय के साथ ब्रेकफास्ट की भी काफी अच्छी सर्विस दी जाती है।
पता- Outlet, Clara Swain Mission Hospital, Civil Lines, Bareilly
असम टी कम्पनी (Assam Tea Company)
असम टी कम्पनी बरेली के श्यामगंज में स्थित यह चाय की दुकान काफी फेमस और जानी-मानी है। जहां आपको चाय का बेहद ही लाजवाब स्वाद चखने को मिलता है। इसके साथ ही आप इस दुकान से मैगी का स्वाद भी ले सकते हैं। यह दुकान शहर में काफी मशहुर है, ऐसा इसलिए क्योंकि यह दुकान को कोई एक या दो साल पुरानी नहीं है, बल्कि साल 1968 से इस दुकान से लोग चाय की चुस्की का स्वाद ले रहे हैं।
पता- Assam Tea Company, Shahdana Road, Shyamganj, Bareilly HO, Bareilly
चंद्र टी स्टॉल (Chandra Tea Stall)
बरेली के नैनीताल रोड पर स्थित यह दुकान बेहद ही अच्छा और काफी पुरानी है, जहां आपको चाय का बेहद ही खास स्वाद चखने को मिलता है। यह दुकान साल 1990 में स्टार्ट की गई थी, जिसका स्वाद आज भी लोगों को काफी पसंद आता है। वहीं इस दुकान पर आने वाले कुछ लोग तो रोजाना इस दुकान पर चाय पीने आते हैं।
पता- Nanital Road, Prem Nagar Bareilly, Bareilly
चाय सुट्टा बार (Chai Sutta Bar)
चाय सुट्टा बार बरेली के रामपुर गार्डन में स्थित बेहद ही शानदार जगह है, जहां आप चाय का मजा तो ले सकते है। साथ ही यह जगह दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए एक बेहद ही अच्छी जगह है। जहां आपको खाने के लिए भी कई तरह की अलग-अलग वैरायटी मिल जाती है। यह बार कई तरह की डिशेज भी पेश करता है।
पता- Prabhat Talkies, Chowki Chauraha Road, Rampur Garden, Bareilly