बहराइच : कहते हैं ‘अगर अपने ठीक न हो तो इंसान दूर-दराज से भी अपनों के पास चले ही आते हैं’ लेकिन यहां तो दो बहनें एक मुल्क से दूसरे मुल्क मदद को चलीं आईं। जी हां। दरअसल, पिछले दिनों गोरखपुर जिले में जापानी बुखार से हुई बच्चों की मौत की जानकारी से आहत अमेरिका की दो बहनें एशानी और अनिष्का देश की मदद को आगे आईं। बहराइच आकर उन्होंने अपने भरतनाट्यम नृत्य से फंड एकत्रित किया। इस फंड से अब दोनों छात्राएं जिले में कैंप लगाएंगी।
बता दें, इसमें दिमागी बुखार से पीड़ित बच्चों का टीकाकरण व इलाज होगा। दोनों बहनों की यह पहल जिले के लिए नजीर बन गई है।
भारत की मूल निवासी हैं दोनों –
शहर के छावनी बाजार निवासी अतुल अग्रवाल काफी समय से अमेरिका में रह रहे हैं। इनकी बेटियां एशानी (16) व अनिष्का (12) अमेरिका में नृत्य सीखती हैं। उनको गोरखपुर में हुए बच्चों की मौत की जानकारी हुई तो वह अपने माता-पिता से अपने देश में चलकर भरतनाट्यम कार्यक्रम करने की बात कही और यह ठाना कि इस प्रोग्राम से जो भी फंड मिलेगा, उससे कैंप लगाया जाएगा।
अपने बच्चों की बात सुनकर अतुल गदगद हो उठे और बहराइच में रह रहे अपने बड़े भाई आलोक अग्रवाल से पूरी बात बताई। इसके बाद वह बहराइच पहुंचकर शहर के मंगलम गेस्ट हाउस में परमार्थम नाम से चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया।
इसमें शहर के सभी लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में दोनों बहनों ने अमेरिका में सीखे अपने नृत्य को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में आए लोगों को जब दोनो बेटियों के इस पहल के बारे में जानकारी हुई तो सभी ने जमकर सराहना की।
एशानी व अनिष्का का कहना है कि चैरिटी शो के माध्यम से जुटाए गए फंड से मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बच्चों के लिए मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। साथ ही इसका इस्तेमाल गरीब बच्चों को बेहतर इलाज मुहैया कराने में किया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकडीवाल, डॉ अनिल केडिया, कमलशेखर गुप्ता, विनोद अग्रवाल, सरदार कुलदीप सिंह, प्रेम जालान, कैलाश जालान, विपिन अग्रवाल, राधेश्याम, विष्णु जालान, राकेश मित्तल, अजय, राकेश, रामगोपाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।