Ice स्केटिंग के दौरान बड़ा हादसा: शख्स की ऐसे बची जान, वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को लोगों ने खूब सराहा है। इस पर एक व्यक्ति ने रीट्वीट करते हुए कहा कि ये वीडियो और तेज़ी से वायरल होना चाहिए। अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जा रहा है ।;
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तहलका मचा रखा है, जिसमें एक व्यक्ति जमी हुई बर्फ पर स्केटिंग करते हुए दिखाया गया है। वैसे तो बहुत से लोगों को स्केटिंग करने का शौक होता है। आपने फिल्मों में भी इस तरह का स्टंट करते हुए देखा होगा, लेकिन यह असल जिंदगी में उतना ही खतरनाक होता है जितना की शेर के मुँह में हाथ डालना।
स्केटिंग करने के दौरान ठंडे पानी में गिरा शख्स
इंटनेट पर यह वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स जमी हुई बर्फ पर बड़े ही मज़े के साथ स्केटिंग करता नज़र आ रहा है। तभी अचानक से बर्फ टूट जाती है, जिसके कारण वह व्यक्ति बर्फ के नीचे जमे हुए ठंडे पानी में गिर जाता है। यह नज़ारा देख वहां उपस्थित लोग हँसते हुए तालिया बजा कर उस व्यक्ति का हौसला अफजाही करने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: Google-Facebook को झटका: मुफ्त खबरों पर रोक, सरकार ने तय की भुगतान राशि
ऐसा बचाई खुद की जान
जिसके बाद यह शख्स उस बर्फीले पानी से अपनी जान बचाने की ज़द्दो जहद में लग जाता है। तभी अचानक से उसे एक रस्सी दिखाई देती है जिसकी तरफ वह धीरे-धीरे बढ़ता है और रस्सी पकड़ कर खुद को बचाने में लग जाता है। इसी दरमियान उस डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए एक व्यक्ति रस्सी फेंकता है। जिसके सहारे वह बाहर निकाल लिया जाता है।
बाहर निकल लोगों का किया शुक्रिया
वह शख्स लोगों को हौसला अफ़ज़ाही करने के लिए शुक्रिया अदा करता है। वहां उपस्थित लोग भी तालिया बजाकर उनका अभिवादन करते हैं। उस व्यक्ति के अलावा भी कुछ लोग स्केटिंग करते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो ट्वीटर अकाउंट पर कॉन्स्टेंटिनो ज़ेवियर ने शेयर किया गया है। कॉन्स्टेंटिनो ज़ेवियर इंडिया प्रोजेक्ट में नॉन रेजिडेंट मेंबर हैं।
यहां देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप का आया नया फीचर, अब अपने एकाउंट को कर सकते हैं log out
लोगों को खूब पसंद आ रही ये वीडियो
इस वीडियो को लोगों ने खूब सराहा है। इस पर एक व्यक्ति ने रीट्वीट करते हुए कहा कि ये वीडियो और तेज़ी से वायरल होना चाहिए। अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जा रहा है ।
श्वेता पांडेय
यह भी पढ़ें: पायलट की कुशलता देख हैरान हुए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।