जयपुर: वायु प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए कॉमर्स पोर्टल क्लीन एयर स्टोर ने दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले प्रदूषण विरोधी मास्क रेस्पोकेयर का लॉन्च किया। यह बाजार में उपलब्ध एकमात्र मास्क है जो उपयोगकर्ता को पीएम 2.5 कणों और नाइट्रोजन डाई औक्साईड जैसी विषैली गैसों से बचाता है। रेस्पोकेयर मास्क ‘पोल्यूशन इंडीकेटर’ से युक्त है जो हवा में मौजूद नाइट्रोजन डाई औक्साईड गैस के स्तर के बारे में भी जानकारी देता है। रेस्पोकेयर एंटी-पोल्यूशन मास्क निजी सुरक्षा का पहला उत्पाद है जो हवा में मौजूद हानिकारक ऑक्सीडाइज़िंग गैसों को उदासीन करने की क्षमता रखता है।बिल्ट-इन एन 98 और एक्टीवेटेड कार्बन फिल्टर से युक्त मास्क 5 पदों की फिल्ट्रेशन प्रणाली के साथ आता है, जिससे उपयोगकर्ता की सांस के साथ साफ हवा भीतर जाती है, इसमें दो फिल्ट्रेशन लेयर्स है जो हवा में मौजूद धूल के कणों को भी फिल्टर कर सकती हैं, इसका सक्रिय रेस्पो लेयर नाईट्रोजन डाई ऑक्साईड और सल्फर डाई ऑक्साईड जैसी विषैली गैसों को 90 प्रतिशत तक उदासीन कर देता है। इसके ‘इंडीकेटर सिस्टम’ का अनूठा डिज़ाइन हवा में मौजूद नाईट्रोजन डाई ऑक्साईड के स्तर को पहचान लेता है। इंडीकेटर का रंग हवा में मौजूद विशैली गैसों की मात्रा के आधार पर सफेद से बदलकर हल्का पीला या गहरा भूरा हो जाता है. इस तरह उपयोगकर्ता मास्क का रंग बदलने के बाद आधार मास्क को बदल सकता है।
यह पढ़ें...कहीं आप भी तो नहीं इस बीमारी से ग्रसित तो इन घरेलू TIPS से करें निदान
हाल ही में हुए अनुसंधान के अनुसार, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 शहर भारत में हैं। खतरनाक फाईन पार्टीकुलेट मैटर (पीएम 2.5) के कारण 2015 में 1.1 मिलियन लोगों की मौत समय से पहले हो गई। दोबारा इस्तेमाल किया जा सकने वाला रेस्पोकेयर मास्क इन्हीं प्रदूषकों से आपको बचाता है। मास्क आरामदायक और एडजस्टेबल नोज़ बैण्ड के साथ आता है जिससे हवा का रिसाव नहीं होता और मास्क आपकी नाक पर ठीक से फिट हो जाता है। यह मास्क हवा में मौजूद प्रदूषकों जैसे धूल, पराग, पीएम 10, पीएम 2.5, विशैली गैसों और धुएं को हमारे शरीर के भीतर जाने से रोकता है. इस तरह यह हमारे स्वास्थ्य के लिए प्रभावी उपकरण है। रेस्पोकेयर की कीमत मात्र 399 रु है। यह कम्पनी की रीटेल साईट तथा दिल्ली एनसीआर के सभी फार्मेसी एवं कन्वीनिएन्स स्टोर्स पर उपलब्ध है. मास्क आपको प्रदूषण रहित साफ हवा में सांस लेकर सेहतमंद जीवन जीने का मौका देता है।