लखनऊ: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। लोगों ने अपनी फैमिली के साथ बाहर जाने का मूड बना चुके हैं। तो वहीं कुछ लोग अपने बच्चों को इस बार कुछ नयी जगह ले जाने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे लोगों को अपने बच्चों को इस बार डॉलफिन दिखाने ले जाना चाहिए।
जी हां, सभी जानते हैं कि डॉलफिन एक वाटर एनिमल है और यह काफी फ्रेंडली होती है। खास बात तो यह है कि विदेशों में इन मछलियों को ट्रेनिंग दी जाती है। अब आप ही सोचिये कि अगर बच्चे डॉलफिन को उनके रियल घर में अठखेलियां करते देखेंगे, तो खुश होंगे या नहीं? आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडिया की नेशनल वाटर एनिमल डॉलफिन है। आप इन डॉल्फिन्स को गंगा नदी और ब्रह्मपुत्र नदी में अठखेलियां करते हुए देख सकते हैं। इंडिया से बाहर तटीय क्षेत्रों में समुद्री डॉल्फिन्स भी टूरिस्ट्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। वहीं अगर आप इन्हें लाइव मस्तियां करते हुए देखना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ फेमस जगहें बताते हैं। जहां ये डॉल्फिन्स आसानी से देखने को मिल जाएंगी।
आगे की स्लाइड में जानिए कौन सी जगहें हैं डॉल्फिन्स की मस्तियां देखने के लिए बेस्ट
कलांगुटे बीच: गोवा में टूरिस्ट्स डॉल्फिन्स को देखने के लिए खास तौर पर डॉलफिन बोट्स की सवारी करते हैं। गोवा में कई बीच हैं, जहां कई सारी डॉलफिन्स देखने को मिलेंगी। गोवा के इन्हीं जगहों में से फेमस एक कलांगुटे बीच है। यहां आप डॉलफिन मस्तियों के मजे ले सकते हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए कौन सी जगहें हैं डॉल्फिन्स की मस्तियां देखने के लिए बेस्ट
तारकर्लीबीच: यह महाराष्ट्र का समुद्री तट है यहां पर देखने लायाक कई सारी खूबसूरत जगहें हैं। लेकिन जो सबसे ज्यदा टूरिस्ट्स को अतरिक्त करती हैं, वह हैं डॉलफिन मछलियां तारकर्ली बीच सिंधुदुर्ग का एक असामान्य बीच है, जहां के बांध और समुद्री तट क्षेत्र एक खूबसूरत नजारे का हिस्सा हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए कौन सी जगहें हैं डॉल्फिन्स की मस्तियां देखने के लिए बेस्ट
सतपाड़ा चिल्का झील, ओड़िसा: इस जगह पर जो भी एकबार जाता है, वह अपना दिल दे बैठता है। ओड़िसा का चिलिका झील अपने विशाल क्षितिज से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है। यहां कई सारी डॉलफिन मछलियां देखने को मिल जाएंगी।
आगे की स्लाइड में जानिए कौन सी जगहें हैं डॉल्फिन्स की मस्तियां देखने के लिए बेस्ट
विक्रमशिला डॉलफिन गंगा अभ्यारण्य: गंगा नदी बिहार में सुल्तानगंज से कहलगांव तक 50 किलोमीटर के विस्तार में बहती है। पूरे एशिया में यही इकलौता गंगा नदी के डॉल्फिनों के लिए संरक्षित क्षेत्र है। अगर आपको डॉलफिन की मस्तियां और अठखेलियाँ नजदीक से महसूस करती हैं, तो तुरंत निकल पड़िए।
आगे की स्लाइड में जानिए कौन सी जगहें हैं डॉल्फिन्स की मस्तियां देखने के लिए बेस्ट
नॉर्थ बटन आइलैंड नेशनल पार्क: नॉर्थ बटन आइलैंड नेशनल पार्क अंडमान निकोबार द्वीप में स्थित एक अनजान डेस्टिनेशन है। यहां पर सैकड़ों तरह के समुद्री जीव पानी की कहरों से मस्तियां करते नजर आते हैं और डॉलफिन को देखने के लिए हर रोज काफी लोग आते हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए कौन सी जगहें हैं डॉल्फिन्स की मस्तियां देखने के लिए बेस्ट
अगत्ती द्वीप: लक्षद्वीप आइलैंड अपने सफेद बालू के बीचों और हरे नीले पानी की प्रवाह के लिए फेमस है। यहां पर कई बीच ऐसे भी हैं, जिनके बारे में कि पता नहीं लगाया जा सका है। पर यहां जो भी सैलानी जाता है, वह डॉल्फिन्स को देखकर खुश जरूर हो जाता है।