नोटबंदी: अब सुलभ शौचालय भी हुआ CASHLESS, अमित शाह ने किया उद्घाटन
बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में सुलभ इंटरनेशनल के मुख्य कार्यालय सुलभ ग्राम-महावीर इनक्लेव में भी कैशलेस पेमेंट की औपचारिक शुरुआत की।;
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद केंद्र सरकार लगातार देश में कैशलेस सिस्टम को प्रमोट करने के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में सुलभ इंटरनेशनल के मुख्य कार्यालय सुलभ ग्राम-महावीर इनक्लेव में भी कैशलेस पेमेंट की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर बिंदेश्वर पाठक भी मौजूद थे।
अमित शाह ने क्या कहा ?
अमित शाह ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के इतने साल बाद भी भारत को स्वच्छता के लिए अभियान चलाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्राइम प्रीओरिटी में सिर पर मैला ढोने की प्रथा खत्म करना है। शाह ने बताया कि देश में करीब 29 करोड़ टॉयलेट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। देश में 2502 गांव, 67 डिस्ट्रिक्ट और तीन राज्य ऐसे हो गए हैं जहां खुले में शौच और सिर पर मैला ढोने की प्रथा खत्म हो चुकी है।
सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर ने क्या कहा ?
-सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि सुलभ के पूरे भारत में करीब 8500 टॉयलेट और स्नानघर हैं।
-इन सभी पर सुलभ डिजिटल पेमेंट को उपलब्ध कराएगा।
-बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि अब पेमेंट के लिए 'एसबीआई बडी' का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
-जिसकी शुरुआत दिल्ली से कर दी गई है। आने वाले दिनों में सभी जगह सुलभ ई-पेमेंट की व्यवस्था मुहैया करवाएगा।