आगरा: बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को आगरा में ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ रैली की। इसके साथ ही बीएसपी ने 2017 विधानसभा चुनाव के लिए भी बिगुल फूंक दिया है। बीएसपी सुप्रीमो की रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उमड़े।
चरम पर था कार्यकर्ताओं का जोश
मायावती को सुनने के लिए पहुंचे लाखों कार्यकर्ताओं में गजब का जोश दिखा। हर कोई पूर्व मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को बेताब था। जिसको जहां जगह मिली, वहीं से खड़े होकर भाषण सुनता रहा। जिनको जगह नहीं मिली वो बांस, बिल्डिंग और होर्डिंग्स पर चढ़ गए। किसी ने खुद को नीले रंग में रंग लिया था तो कोई नारे लिखे तख्तियां लेकर अपना उत्साह दिखा रहा था।
हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़े
बीएसपी सुप्रीमो इस रैली को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचीं। रैली स्थल के पास ही उनका हैलीकॉप्टर लैंड हुआ। यहां पहले से ही हजारों लोग जुट गए थे। हेलीकॉप्टर के नीचे आते ही धूल का गुबार उड़ा, लेकिन इसकी परवाह किए बिना सभी एकटक देखते रहे।
देखिए newstrack.com के कैमरे में कैद रैली की बेहतरीन तस्वीरें...