जयपुर:लंबे इंतजार के बाद व्हाट्सएप ने रिकॉल या रिवोक फीचर अब रोलआउट करना शुरु कर दिया है। इस फीचर की मदद से एक बार सेंड किए गए मैसेज को अनसेंड किया जा सकेगा।ये नया फीचर एंड्रॉयड, विडोज़ सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। अब एंड्रॉयड, विडोज़ यूजर व्हाट्एप पर गलती से भेजे गए मैसेज को रिकॉल कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अभी इस फीचर को रोलआउट किया जा रहा है। खास बात ये है कि यूजर उसी चैट के मैसेज को रिकॉल कर सकेंगे जिसमें दोनों ही ओर अपडेटेड वर्जन का इस्तेमाल किया जा रहा होगा। यानी अगर मैसेज भेजेने वाला और पाने वाला दोनों ही रिकॉल अपडेट पा चुके हैं तभी ये फीचर इस्तेमाल किया जा सकेगा। ना सिर्फ टेक्स्ट बल्कि रिकॉल फीचर GIF, इमेज, वॉयस मेसेज भी डिलीट किए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें...WOW: ये तकिया है स्मार्ट, आपको जगाएगा गहरी नींद से, रखेगा हरदम अपडेट
इसके लिए मेसेज भेजने के सात मिनट के अंदर आपको अपने मैसेज को रिकॉल करना होगा। 7 मिनट के बाद यूजर मैसेज को रिकॉल या डिलीट नहीं कर पाएंगे।खास बात ये है कि अगर आप किसी मैसेज को कोट करके रिप्लाई करते हैं तो वो मैसेज डिलीज नहीं किए जा सकेंगे। इसके साथ ही ब्रॉडकास्ट लिस्ट में किए गए मैसेज भी डिलिट नहीं होंगे। अब अगर अगली बार जब आपकी गर्लफ्रेंड, बॉस, फ्रेंड को भेजने वाला मैसेज व्हाट्सएप पर किसी दूसरे को चला जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज एडिट करने और कैंसिल करने का ऑप्शन मिलेगा। इससे गलती से भेजे गए मैसेज को सुधार या कैंसिल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें...Fashion and Style: आज भी पुराने फैशन का जलवा है बरकरार