विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र FACEBOOK ने लांच किए ये दो नए टूल्स, देखकर आप भी हो जाएंगे खुश

विधानसभा को लेकर आम जनता जितनी जागरूक है उतनी ही सोशल मीडिया भी। तभी तो फेसबुक ने चुनाव को देखते हुए वोटिंग को लेकर दो नए टूल लॉन्च किए हैं।

Update: 2017-02-15 12:51 GMT

लखनऊ : विधानसभा को लेकर आम जनता जितनी जागरूक है उतनी ही सोशल मीडिया भी। तभी तो फेसबुक ने चुनाव को देखते हुए वोटिंग को लेकर दो नए टूल लॉन्च किए हैं।

-भारत में पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में चुनाव हो रहे हैं।

- ऐसे में मतदान के दिन पांचों राज्यों में एक "पोलिंग डे रिमाइंडर" भेजा जाएगा।

-जो लोग 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं ये रिमाइंडर उनके न्यूज़ फीड में दिखाया जाएगा।

-ये उन्हें याद दिलाएगा कि आज मतदान है।

-इस रिमाइंडर में चुनाव आयोग की वेबसाइट का लिंक भी होगा, जिससे लोग अपने पोलिंग बूथ और पोलिंग डे से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

-आप इस रिमाइंडर को लोगों में शेयर भी कर सकतें हैं।

Similar News