OMG: बेटे पर चाय गिरी तो पति ने पत्नी से कहा- तलाक-तलाक-तलाक

Update:2017-01-07 11:50 IST

लखनऊ: एक तरफ पूरे देश में तीन तलाक के मुद्दे पर बहस चल रही है और उच्चतम न्यायालय ने भी तीन तलाक को मुस्लिम महिलाओं के लिए क्रूरता माना है। मगर अब भी देश में कुछ ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे कोर्ट की टिप्पणी को बल मिलता दिखाई देता है। बाराबंकी में कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। मतलब ये कि यहां पत्नी के हाथों बच्चे पर चाय गिर जाने जैसी मामूली बात पर पति ने तलाक दे दिया है। शादी के रिश्ते को शर्मशार करने वाला ये मामला बाराबंकी के दरियाबाद इलाके के मोहर्रियान की है

आगे पढ़ें...

ये है पूरा मामला

-बाराबंकी के दरियाबाद की रूही के साथ ये घटना 3दिन पहले हुई।

-वो चाय ला रही थी, ठोकर लगने से चाय उसके 5 साल के बेटे पर गिर गई।

-गर्म चाय का प्याला गिरने से उसका बेटा कुछ जल गया।

-जब रूही का पति मो. शब्बीर आया तो उसने रूही को कसूरवार माना।

-और उसकी जमकर पिटाई कर दी, गुस्से में आकर तीन बार तलाक भी कह दिया।

आगे पढ़ें...

रूही के अनुसार

-उसकी शादी 2010 में मो. शब्बीर से हुई थी।

-तब से अब तक उसका पति शब्बीर आए दिन उससे मारपीट करता था।

-लेकिन रूही पति की इन हरकतों को नज़रंदाज़ कर देती थी।

-पति शब्बीर के अनुसार बेटे को जला देख वो गुस्से में था।

-उसकी पत्नी ने पहले भी ऐसी लापरवाही की है

-पति के अनुसार रूही ने उसकी मां से बदतमीजी की थी।

-तो गुस्से में आकर उसने तलाक दे दिया, इसका उसे पछतावा है

-वो शरीयत के कानून के तहत उसे फिर अपना लेगा ।

 

 

Tags:    

Similar News