What An Idea ! रिलायंस जियो को टक्कर देने उतरा IDEA, मात्र 51 रुपए में पाएं ये शानदार ऑफर
रिलायंस जियो के फ्री 4जी इंटरनेट को टक्कर देने के लिए सभी कंपनियां आमने सामने हैं। इसी प्रतिस्पर्धा में आईडिया ने भी अपने सबसे सस्ता ऑफर लाने की घोषणा की है। बता दें की रिलायंस जियो 31 दिसंबर तक फ्री सर्विस देने के बाद 1 जनवरी 2017 से 50 रुपए में 1 जीबी इंटरनेट डाटा की सर्विस देगी। वहीँ अब आइडिया ने भी 51 रुपए में 1 जीबी 4जी डेटा प्लान की घोषणा की है।
नई दिल्ली: रिलायंस जियो के फ्री 4जी इंटरनेट को टक्कर देने के लिए सभी कंपनियां आमने सामने हैं। इसी प्रतिस्पर्धा में आईडिया ने भी अपने सबसे सस्ता ऑफर लाने की घोषणा की है। बता दें की रिलायंस जियो 31 दिसंबर तक फ्री सर्विस देने के बाद 1 जनवरी 2017 से 50 रुपए में 1 जीबी इंटरनेट डाटा की सर्विस देगी। वहीँ अब आइडिया ने भी 51 रुपए में 1 जीबी 4जी डेटा प्लान की घोषणा की है।
यह है प्लान
-आईडिया का यह प्लान सभी 4जी और 3जी सर्किल्स में काम करेगा।
-इसके लिए आईडिया यूजर्स को पहले 1499 रुपए का रिचार्ज कराना होगा
-जिसकी वैलिडिटी 1 साल की है।
-इस रिचार्ज पर यूजर्स को 28 दिन के लिए 6 जीबी 4जी/3जी डेटा मिलेगा।
-इस डेटा के खर्च हो जाने के बाद यूजर्स अगले 12 महीने तक 51 रुपये में 1 जीबी 4जी/3जी डेटा का फायदा उठा सकते हैं।
-इस दौरान रीचार्ज कराने की कोई लिमिट नहीं है
-यूजर्स कितनी भी बार इसी कीमत में 1 जीबी 4जी/3जी डेटा रीचार्ज करा सकते हैं।
आगे की स्लाइड में जानें आईडिया के दो अन्य प्लान के बारे में
ये हैं दो अन्य प्लान
-इन प्लान की वैलिडिटी 6 महीने की है
-इनमें 51 रुपए में 1 जीबी 4जी डाटा नहीं मिलेगा।
-499 रुपए वाले पैक में 28 दिन के लिए 2 जीबी 4जी/3जी डेटा मिलेगा
-वहीं 749 रुपए में 28 दिन के लिए 3 जीबी 4जी/3जी डेटा मिलेगा।
-इसके बाद 499 वाले पैक में 125 रुपए में 1 जीबी डाटा मिलेगा
-वहीं 749 रुपए वाले पैक में 101 रुपए में 1 जीबी इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।
-इस ऑफर के तहत भी 6 महीने तक कितनी ही बार डेटा रीचार्ज किया जा सकता है।
यह बी पढ़ें ... GOOD NEWS: प्राइस वॉर में कूदा BSNL, 249 रुपए में देगा 300 GB डाटा
यह भी पढ़ें ... OMG…97 में मिलेगा 10GB 4G डाटा, अब टेंशन को कहें GOOD BYE टाटा
आगे की स्लाइड में देखिए आईडिया की वेबसाइट में उपलब्ध प्लान की डिटेल