U'Khand: हरीश रावत ने पूरी की जयललिता की इच्छा, दक्षिण के नेताओं ने दी बधाई
देहरादून: उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने आखिरकार तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की इच्छा पूरी कर ही दी। मंगलवार को हरीश रावत ने हरिद्वार में दक्षिण भारत के महान संत, कवि और समाज सुधारक तिरूवल्लूवर की प्रतिमा का अनावरण किया।
जयललिता ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र
बता दें, कि तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे. जयललिता की इच्छा थी कि संत तिरूवल्लूवर की प्रतिमा हरिद्वार में गंगा किनारे स्थापित हो। अपनी मृत्यु से कुछ महीने पहले जयललिता ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने मांग की थी, कि गंगा किनारे संत तिरूवल्लूवर की प्रतिमा लगाने में जो रुकावट आ रही है उसे दूर करने में प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें।
दक्षिण के नेताओं ने रावत को बधाई दी
मूर्ति अनावरण के बाद एमके नेता स्टालिन से लेकर डीएमडीके नेता विजयकांत तक तमिल राजनीति के कई बड़े नामों ने मंगलवार को उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत को सोशल मीडिया पर इसके लिए बधाई दी।