कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आवेदन शुरू, कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Update: 2017-02-07 05:18 GMT

हल्द्वानी: हिंदू धर्म के अनुसार व्यक्ति को जीवन में एक बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा जरूर करनी चाहिए। इसका अपना अलग एक महत्व है। ये यात्रा विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाती है। इस साल मानसरोवर यात्रा 12 जून से शुरू हो रही है। इस साल यात्रा में एक दिन की कटौती की गई है। अब ये यात्रा 25 दिनों की होगी।

कुमाऊं विकास निगम के मैनेंजिंग डायरेक्टर धीरज मर्तोलिया ने बताया कि इस साल यात्रा में 18 दलों के जत्थे को भेजा जाएगा और हर दल में 60 यात्री होंगे। इस यात्रा के लिए पहला दल 12 जून को रवाना होगा और इस दल का पहला पड़ाव काठगोदाम होगा। इस साल कैलाश मानसरोवर की यात्रा के किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इस साल भी यात्री से 35 हजार ही लिए जाएंगे।

मैनेंजिंग डायरेक्टर के अनुसार कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। यात्री विदेश मंत्रालय के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रशन करा सकते हैं। जिसकी अंतिम तारीख 15 मार्च 2017 है।

Tags:    

Similar News