बिग बॉस के खिलाफ लखनऊ में इंडिया फैंस क्लब ने उठाया ये कदम

संस्था के अध्यक्ष अजय खन्ना ने भारतीय सभ्यता व संस्कृति पर सीधा हमला करने वाले 'बिग बॉस' का कठोर शब्दों में निंदा करते हुए मांग करते हुए कहा कि सलमान खान के बिग बॉस सीरियल को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी भारतीय सभ्यता की सही जानकारी व अपनी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ा सकें ना कि पाश्चात्य सभ्यता को अपनाये। 

Update:2023-08-10 16:16 IST

लखनऊ। इंडिया फैंस क्लब टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे बिग बॉस सीरियल के विरोध में आगे आ गई है। संस्था के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों का यह साफ मानना है कि बिग बॉस में जो भी दिखाया जा रहा है, वह भारतीय संस्कृति के साथ एक भद्दा और फूहड़ मजाक है।

उनका कहना है कि सीरियल में भारतीय संस्कृति को खुलेआम चुनौती देते हुए पाश्चात्य सभ्यता को बढ़-चढ़कर दिखाया जा रहा है और खुलेआम अश्लीलता परोसी जा रही है।

संस्था के अध्यक्ष अजय खन्ना ने भारतीय सभ्यता व संस्कृति पर सीधा हमला करने वाले 'बिग बॉस' का कठोर शब्दों में निंदा करते हुए मांग करते हुए कहा कि सलमान खान के बिग बॉस सीरियल को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी भारतीय सभ्यता की सही जानकारी व अपनी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ा सकें ना कि पाश्चात्य सभ्यता को अपनाये।

इसी सिलसिले में रविवार को अटल चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर एक शांतिपूर्ण धरने का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में समाजसेवी व संस्था के सलाहकार सुशील दुबे ने संबोधन भाषण में कहा कि बॉस पर तत्काल बंदी के आदेश जारी हो, उन्होंने योगी सरकार के साथ-साथ केंद्र के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इस पूरे मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आज के प्रदर्शन में अनिल शोभा, रत्नेश अग्रवाल, शिवाकांत मिश्रा, राकेश खुराना, रीना विक्रम सिंह, मधुलिका अग्रवाल, जावेद, राजेश उपाध्याय, विनीत शुक्ला, राजीव सक्सेना, कैलाश पांडे सहित कई अन्य सदस्य वह आम जनता शामिल हुई।

Tags:    

Similar News