गते के कंटेनर्स या टाइगर प्रिंट किससे देंगे, फेस्टिव सीजन में आशियाने को नया लुक?
लखनऊ: त्योहारों का मौसम आने वाला है ऐसे में लोगों में रोमांच का होना स्वभाविक है। दशहरा दीवाली आते ही लोग तैयारियों में जुट जाते हैं। कोई घर की सजावट में तो कोई पूजा पाठ की तैयारी में लग जाता है। ऐसे समय मेहमानों का आना जाना भी बढ़ जाता है। जब घर में आपके मेहमान आए तो घर भी ऐसे सजाएं कि उसमें चार चांद लग जाएं और आने वाला मेहमान आपके घर की तारीफ किए बिना ना रह जाए। इसके लिए जरूरी है कि हम घर की इंटीरियर पर ध्यान दें और ऐसी सजावट करें कि लोग देखते रह जाएं। इसके लिए सबसे जरूरी बात लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी का होना है।
यह भी पढ़ें...RESEARCH: अगर आप हैं फास्ट फ़ूड के शौक़ीन, तो जिएंगे लंबी जिंदगी
टाइगर प्रिंट पर
आजकल डाइनिंग और ड्रॉइंगरुम की कुर्सियों पर टाइगर प्रिंट को ज्यादा अहमियत दिया जा रहा है। कुर्सियों में इस प्रिंट की अपहोल्सट्री लगाई जा रही है। इसे वुडेन टेबल के साथ मैच किया जा रहा है। जो देखने में लाजवाब लगता है। तो एक बार इस ट्रेंड के साथ घर को सजाकर दूसरों की नजरों में कुद को बनाए अलग।
पिंक-ग्रीन कॉम्बिनेशन
आजकल के ट्रेंड में घर में रंगों की पुताई पिंक और ग्रीन में की जा रही है। दीवार और टाइल्स में दोनों रंगों को देखा जा सकता है। अगर डाइनिंग रुम में पिंक कलर के साथ ग्रीन कालीन बिछा दें तो लाजवाब लगेगा। आप क्रॉकरी की शौकीन है तो ग्रीन क्लर की क्रॉकरी घर में ला सकती है।
किचेन के भी काम के साथ ट्रेंडी भी बनाएं
अब बात घर के उस अहम हिस्से की जहां से लोगों के दिल के तार जुड़ते हैं किचेन की । कहते हैं कि कोई कितना साफ रहता है उसके के किचन और बाथरुम को देख कर पता लगाया जा सकता है। वैसे भी जहां हम सब ज्यादा वक्त बिताते हैं। उस जगह को खास बनाना हमारे लिए जरुरी है। इसलिए किचेन में वैसे ही आइटम रखना चाहिए जो काम के साथ डेकोरेशन के काम भी आए। जैसे इमामदस्ता हल्के हाथों से मसाले और हर्ब्स पीसने के लिए वुडन बाउल का इस्तेमाल किया जाता है औरजब लगे कि जोर लगाना पड़ेगा तो वुडन बाउल के नीचे मार्बल डिश पर स्पाइसेस पीसे जाते है। ये वुडन मार्बल बाउल स्टाइलिश भी रहते हैं जो काम को साथ सजाने का काम भी करते हैं।
यह भी पढ़ें...किडनी की पथरी से बचने के लिए करें इन पदार्थों का सेवन, मिलेगा लाभ
लिविंग रुम को अलग बनाने में ले गते की मदद
घर के लिविंग रुम में हिडन स्टोरेज के लिए गते के कंटेनर्स रखे जा सकते हैं। लिविंग रुम में किताबें मैगजीन व अन्य छोटी-छोटी चीजें रखने की कम जगह होती है। ऐसे में लिविंग रुम में ही ऐसे सेल्फ बनवाकर रखें।
सेंटर टेबल
घर के लिविंग रुम में नया लुक देना है है तो लो हाइट सेंटर टेबल रख सकते है। इसमें स्टैंड नहीं होता है टॉप भारी पत्थर का बनाया जाता है।इसे कार्पेट पर बीच में रखा जाता है। आजकल वॉश रुम में ब्लैक एंड व्हाइट लुक दिया जा रहा है।इससे एथेंटिक लुक के साथ मॉर्डन दिखता है। तो इस तरह कुछ अलग करके आशियाने को नया और फ्लुरेश लुक दे सकते हैं।