US ने भी मानी भारत की ताकत, कहा ‘मां तुझे सलाम’, हुआ वीडियो वायरल
आज देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पुरे देश में जश्न का माहोल बना हुआ है और आजादी वाले गाने बजाए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमेरिकी दूतावास ने देशभक्ति से लबरेज एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।;
नई दिल्ली: आज देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पुरे देश में जश्न का माहोल बना हुआ है और आजादी वाले गाने बजाए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमेरिकी दूतावास ने देशभक्ति से लबरेज एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी देखें:भारत के 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम ने देश को दी ये सौगात
आजादी के इस मौके पर अमेरिकी दूतावास के इस वीडियो ने सेलिब्रेशन को कई गुना बढ़ा दिया है। दरअसल, मशहूर भारतीय सिंगर ए. आर. रहमान का गाना 'बंदे मातरम' को लेटेस्ट वर्जन में पेश किया गया है। इसमें भारतीय लोगों के अलावा दिल्ली के कनॉट प्लैस को बड़ी ही शान से दिखाया है।
ये भी देखें:पानी के महत्व की शिक्षा बचपन से दी जाए: पीएम मोदी
सिंगर ए. आर. रहमान के 'मां तुझ सलाम' गाने को Joshua Pollock ने निर्देशन दिया है। जिसमें वह वायलिन बजाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।