लखनऊ: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पॉलिटिशियन इमरान खान द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल, पूरे पाकिस्तान में पीएम के कालाधन वापस लाने के मामले में दिखाए गए सकारात्मक कदम की तारीफ हो रही है।
इमरान ने क्या कहा
इमरान खान ने पीएम मोदी के तरीकों को पाकिस्तान में जाने की पुरजोर वकालत की। इमरान खान ने कहा कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में आप चाहे जो भी कहें, पर वह एक भरोसेमंद इंसान हैं।'
तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के संस्थापक इमरान खान ब्लैकमनी वापस लाने के लिए ऐसी ही कोशिश पाकिस्तान में शुरू करने की नवाज सरकार से मांग कर रहे हैं। 2013 में हुए आम चुनावों में कथित धांधली को लेकर इमरान अगस्त से ही शरीफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।