गुजरात में अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता टीम को ट्रॉफी की जगह मिली गाय

देशभर में गाय को लेकर राजनीति गर्म है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में एक क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार के रूप कोई ट्रॉफी या नकदी नहीं बल्कि गाय दी गई।

Update:2017-06-04 17:34 IST
गुजरात में अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता टीम को ट्रॉफी की जगह मिली गाय

वडोदरा: देशभर में गाय को लेकर राजनीति गर्म है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में एक क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार के रूप कोई ट्रॉफी या नकदी नहीं बल्कि गाय दी गई।बता दें, कि गुजरात के राबरी समुदाय ने इस मैच का आयोजन किया था। राबरी समुदाय पारंपरिक रुप से पशुपालक जाति है। हालांकि, गुजरात के आर्थिक विकास के साथ इस जातियों के लोगों ने भी जीवन-यापन के दूसरे धंधे चुन लिए हैं लेकिन फिर भी इन्हें गायों से बड़ा प्रेम है।

क्या कहना है टूर्नामेंट के आयोजक प्रकाश राबरी का ?

-इस टूर्नामेंट के जरिए हम ये संदेश देना चाहते हैं कि गाय हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है

-राबरी समुदाय ने हमेशा से गाय की हिफाजत की है

-ये जानवर हमारी रोजी रोटी का जरिया है।

-पिछले साल भी इस समुदाय ने ऐसे ही एक टूर्नामेंट में ट्रॉफी के रुप में विजेता टीम को गाय दी थी।

-इस बार मैन ऑफ द मैच और जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को एक एक गाय बतौर ट्रॉफी दिया गया है।

-देश भर में गाय को लेकर चल रहे विवाद के बीच लोगों को गाय के महत्व से जागरुक करने के लिए ये बेहतरीन तरीका है।

-उन्‍होंने गाय को राष्‍ट्रीय पशु घोषित करने की मांग भी की है।

-इस मांग के पीछे उनका तर्क है कि इससे ही गाय को बचाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News