VIDEO: लकड़ी के इस बाइक को बनाने में खर्च हुए 2.50 लाख, जानिए फीचर्स

Update: 2016-02-26 06:04 GMT

Full View

मुजफ्फरनगर: अभी तक आपने कई अलग-अलग मॉडल्स की बाइक देखी होगी, लेकिन क्या कभी आपने ऐसी बाइक देखी है जो लकड़ी से बनी हो। चौंकिए मत। गांधीनगर में रहने वाले राज शांतनु ने एक ऐसी ही बाइक बनाई है, जिसका नाम राज वुडी पैशन रखा है। ये अनोखी बाइक जब सड़कों पर निकलती है तो सब बस देखते रह जाते हैं। राज शांतनु एक उद्योगपति के बेटे हैं और 5 गैंडा होरो डिस्क फैक्ट्री के डायरेक्टर हैं। वो ये बाइक एक्टर जॉन अब्राहम को गिफ्ट करना चाहते हैं।

ये हैं वुडी पैशन की खासियत

-इसकी लंबाई आम मोटरसाइकलों से ज्यादा 8 .5 फिट है।

-बाइक में 18O सीसी का पावरफुल इंजन लगा है।

-इंजन को ठंडा करने के लिए रेडिएटर भी लगा है।

-बाइक में स्पॉट्स बाइक के रेडियल टायर लगे हैं।

-यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 15 किलोमीटर चलती है।

-इस बाइक पर दो लोग आसानी से सफ़र कर सकते हैं।

-बाइक में लगी है खुद कंट्रोल करने वाली हेड लाइट।

-बाइक में शौकर नहीं लगे हैं। रेडियल टायर बाइक के सस्पेंशन का काम करते है।

-बाइक बनाने में आई है 2.50 लाख रुपए की लागत।

- इसे खरीदन के लिए 3.20 लाख रुपए तक की कीमत लग चुकी है।

 

-वो कुछ अलग करना चाहते थे इसलिए लकड़ी की बाइक बनाई है।

-इस बाइक को बनाने में तीन महीने का समय लगा है।

-इस बाइक को बनाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

-बार-बार बनाया गया लकड़ी का चेसिज टूट जाता था।

-बाजार में बाइक ले जाने पर बहुत प्रॉब्लम्स होती है।

-इसे देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा हो जाती है।

-बाइक जॉन इब्राहिम को गिफ्ट करने की है इच्छा।

Tags:    

Similar News