कड़ी कार्रवाई: इन 10 संस्थाओं को नहीं बनाया जायेगा एक साल तक परीक्षा केंद्र

यूपी के प्राविधिक शिक्षा विभाग की परीक्षा समिति ने राज्य की 10 संस्थाओं को आगामी एक वर्ष के लिए परीक्षा केंद्र न बनाने का निर्णय लिया है।;

Update:2020-07-24 20:48 IST

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: यूपी के प्राविधिक शिक्षा विभाग की परीक्षा समिति ने राज्य की 10 संस्थाओं को आगामी एक वर्ष के लिए परीक्षा केंद्र न बनाने का निर्णय लिया है। परीक्षा समिति द्वारा इन परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक तथा कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही किये जाने की भी संस्तुति की गई है तथा इनकी सम्बद्धता पर विचार करने के लिए मामले को सम्बद्धता समिति की संस्तुति लिए भी भेजा जायेगा। इसके साथ ही समिति ने 15 अन्य परीक्षा केंद्रों को कड़ी चेतावनी भी जारी की है।

ये भी पढ़ें: बलिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को जान का खतरा, इस शख्स पर आरोप

गुरुवार को हुई परीक्षा समिति के बैठक में लिया गया निर्णय

प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई परीक्षा समिति के बैठक में विषय सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर-2019 की सीसीटीवी फुटेज की जांच आख्या तथा संबंधित संस्थाओं के स्पष्टीकरण के बाद तथा गत दिवस परिषद् की परीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। समिति द्वारा इन संस्थाओं की सीसीटीवी तथा वायस रिकार्डर की जांच को सही पाये जाने पर ही आगामी परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धाारण के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया है।

ऐसी संस्थाओं को कड़ी चेतावनी

साथ ही समिति ने यह भी निर्णय लिया गया है कि जिन परीक्षा केन्द्रों द्वारा सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं करायी है, ऐसी संस्थाओं को कड़ी चेतावनी जारी की जाये तथा इन संस्थाओं का भी पुनः निरीक्षण कर सीसीटीवी तथा वायस रिकार्डर की जांच की जाये। जांच के बाद ही आगामी परीक्षा के लिए इनको परीक्षा केन्द्र बनाने पर विचार किया जाये।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का परिवार ने छोड़ा साथ, डॉक्टरों ने कराया प्रसव

इस सम्बन्ध में सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद् संजीव कुमार सिंह ने बताया कि समिति द्वारा जिन 10 संस्थाओं को एक वर्ष के लिए परीक्षा केंद्र बनाने से रोका गया है उनमे, आजाद पालीटेक्निक, भरतीपुर, पलहना, आजमगढ़, मां वैष्णव मां शारदा पालीटेक्निक खुर्रमपुर बेलउ, आजमगढ, इंदू प्रकाश पालीटेक्निक कालेज, हलधरपुर, मऊ, बाबा रामदल सूरजदेव, पालीटेक्निक कालेज, विलेेज-पटना,

पोस्ट-कन्सो तहसील-रसड़ा, बलिया, इन्दिरा गांधी कालेज आफ फार्मेसी, डुमरी, मऊ, ऋषि राम नरेश टेक्निकल इंस्टीट्यूट विलेज एण्ड पोस्ट-मोलनापुर, मऊ, श्री सहदेव पौधारिया पालीटेक्निक कालेज विलेज माण्डा, रसड़ा बलिया, बाबा विश्वनाथ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, अमनावे पोस्ट-महुजा, ब्लाक-मार्टिनगंज, तहसील-फूलपुर, आजमगढ़, एसएनएसके इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, गाजीपुर तथा डा. विजय इन्सट्यिूट आफ एजूकेशन एण्ड टेक्नोलाजी वाराणसी शामिल है।

ये भी पढ़ें: बंद होंगे हुक्का बारः कोर्ट की है तीखी नजर, बहुत रोचक है हुक्के का शाही सफर

इन संस्थाओं के भी नाम शामिल

सिंह ने बताया कि इसके अलावा अन्य 15 परीक्षा केन्द्रों, जिनमें आजमगढ के रूद्रा पालेटेक्निक गौरा, एमएसडी पालीटेक्निक कालेज बालपुर, खरैला, सरायपलटू, मां शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नालाजी विलेज एण्ड पोस्ट-गहजी, काशी चन्द्र देव यादव प्राविधिक शिक्षण संस्थान पोस्ट- बम्हौर सदर, बैजनाथ राम नरेश कालेज आफ टेक्नालाजी, स्वामी सहजानन्द पालीटेक्निक विलेज एण्ड पोस्ट-पटवधकौतुक ब्लाक- बिलरिया, तहसील- सगरी फूलपुर, गाजीपुर के लालसा इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड रूरल टेक्नोलाजी विलेज एण्ड पो- रतापुर जखनिया, काशीनाथ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी सानंदनगर, लुटावन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नीकल एण्ड मैनेजमेण्ट, जैतपुर,

काशीनाथ इंस्टीट्यूट आफ पालीटेक्निक नरायनपुर, ठाकुर तेजबहादुर सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी विलेज-करम, सत्य देव इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाजी गांधीपुरम् बोरसिया, पोस्ट-फदनपुर, बलिया के श्रीमती फुलहेरा स्मारक कालेज आफ पालीटेक्निक कमतैला तथा मऊ के मां भगवता कुंवर इंस्टीट्यूट आफ पालीटेक्निक को कड़ी चेतावनी जारी किये जाने का भी निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक में सभी जोन के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक, सचिव, संयुक्त सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद् किशोर चन्द्र के साथ परीक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: विकास भवन का सिंडीकेट सफाई कर्मियों से कमा रहा लाखों, अधिकारी बेखबर

Tags:    

Similar News