ग्राम प्रधान को मारी गोली, हत्याकांड से दहला इटावा, पुलिस प्रशासन में हड़कंप
आपसी रंजिश के चलते इटावा में प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 34 वर्षीय मृतक थाना बसरेहर क्षेत्र मौजा बधवा सावरान के ग्राम प्रधान और सपा युवजन सभा का पूर्व जिलाध्यक्ष थे।
इटावा: आपसी रंजिश के चलते इटावा में प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 34 वर्षीय राजकुमार उर्फ बबलू थाना बसरेहर क्षेत्र मौजा बधवा सावरान के ग्राम प्रधान और सपा युवजन सभा का पूर्व जिलाध्यक्ष थे। इस मामले में परिजनों का कहना है कि मृतक बबलू यादव सुबह से घर से किसी काम के लिए स्कॉर्पियो निकला थे।
देर शाम उसको गोली लगने की सूचना मिली। साथ ही परिजनों ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले मृतक ने बसरेहर थाना में किसी से रंजिश के चलते तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की।
ये भी पढ़ें: अखिलेश ने याद दिलाया कैंसर अस्पताल, बोले- योगी सरकार ने नहीं किया कोई नया विकास
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं एसएसपी आकाश तोमर को घटना की जानकारी मिलते ही वो जिलाअस्पताल में पहुंचे। परिजनों से बात की और जिस स्कॉर्पियो कार में घटना हुई उसका मुआयना किया। घटना की सूचना मिलते ही सपा के हजारों कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गए। जिसको देखते हुए जिलाअस्पताल में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स, पीएसी बल, मुस्तेद कर दिया गया। वहीं शव को रात में ही पोस्टमार्टम करवाने के लिए मोर्चरी ले जाया गया।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/VID-20210204-WA0061.mp4"][/video]
ये भी पढ़ें: मतदाताओं के लिए गांजा, पंचायत चुनाव में वोट बटोरने की ये तैयारी, झांसी में भंडाफोड़
एसएसपी ने कही ये बात
एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि मृतक के साथी कार में मौजूद थे। जिनको पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। सभी ने नम्बर बन्द कर लिए हैं। इस घटना का अनावरण करने के लिए दो पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे। और परिजनों द्वारा तहरीर मिलने उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/VID-20210204-WA0058.mp4"][/video]
रिपोर्ट: उवैश चौधरी