हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मासूम की मौत, शव को उठाने के लिए भीख मांगता रहा परिवार

Update:2017-04-11 18:44 IST

हरदोई: सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले जयपाल की बेटी पंछी देवी की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण सुरसा से 108 एंबुलेंस द्वारा सोमवार को हास्पिटल भर्ती कराया गया था। जिसकी मंगलवार (11 अप्रैल) को मौत हो गई।

बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर आरोप लगाया कि हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं होने के बावजूद भी बच्ची का शव 2 घंटे तक जमीन पर पड़ा रहा। परिवार वालों ने हॉस्पिटल कर्मचारियों से स्ट्रेचर और शव गाड़ी की मांगी की थी, लेकिन कर्मचारियों ने उनकी बात नहीं सुनी। जिसके बाद परिजानों ने प्राइवेट गाड़ी मंगवाई थी, लेकिन प्राइवेट वाहन के ड्राइवर ने भी शव को ले जाने से इनकार कर दिया।

क्या है मामला?

-सोमवार सुबह इस बात की जानकारी मीडिया को माली, जिसके बाद पता चला की परिजनों ने आलाधिकारियों से बात करनी चाही थी, लेकिन हॉस्पिटल में फोन छीनकर बंद कर दिया ।

-इस मामले पर जब मीडिया ने डॉक्टरों से बात करनी चाही तो डॉक्टरों ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया।

-जिसके बाद मीडिया की टीम उप मुख्य चिकित्साधिकारी के पास जा पहुंची।

-जहां सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

क्या कहा परिजनों ने

-परिजन बताया कि सोमवार को उनकी बेटी पंछी देवी की अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण सुरसा थाने क्षेत्र के हरदोई जिला हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया था।

-मंगलवार को इलाज के दौरान पंछी की मौत हो गई थी।

-पंछी की मौत के बाद हॉस्पिटल में कर्मचारी और डॉक्टरों से स्ट्रेचर और शव वाहन मंगाने की बात कही थी, लेकिन डॉक्टरों उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया था।

उप मुख्य चिकित्साधिकारी एसपी गौतम के मुताबिक

-बच्ची की मौत के मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News