नोएडा: जानिए कैसे लगी गत्ते की फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर ख़ाक
थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के साइट-5 में स्थित गत्ते का डिब्बा बनाने वाली कंपनी में रविवार दोपहर को आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की सात गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।;
नोएडा: थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के साइट-5 में स्थित गत्ते का डिब्बा बनाने वाली कंपनी में रविवार दोपहर को आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की सात गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें...नोएडा: एसबीआई के ATM में पैसा डालने आए कर्मचारियों से 35 लाख की लूट
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के साइट-5 में डीएमजी पैकेजिंग के नाम से एक गत्ते के बॉक्स बनाने की कंपनी है। इस कंपनी में आज दोपहर को शॉर्ट सर्किट की वजह से भयंकर आग लग गई।
ये भी पढ़ें...नोएडा की थर्माकोल फैक्टरी में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
दमकल अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां पहुंचीं। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि आग के चलते करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया है। उन्होंने बताया कि जिस समय कंपनी में आग लगी थी, उस समय कंपनी में कुछ लोग काम कर रहे थे। उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़ें...नोएडा: प्रसपा अध्यक्ष के घर पर हुई वारदात में मुकदमा दर्ज