गोरखपुर जिला जेल में एक विदेशी और 7 मुस्लिम महिलाओं ने रखा नवरात्र का व्रत

Update:2018-10-12 09:41 IST

गोरखपुर: गोरखपुर जिला कारागार में भक्ति की बयार बह रही है। सात मुस्लिम, एक विदेशी महिला सहित 307 बंधुओं ने नवरात्र का व्रत रखा है। व्रत रखने वाले बंधुओं के लिए जेल प्रशासन ने फलाहार की विशेष व्यवस्था की है। बड़ी संख्या में बंदियों के नवरात्र व्रत रखने से पूरा माहौल भक्ति में बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: OPEC ने 2019 के लिए तेल की मांग का अनुमान घटाया

जिला कारागार में 1800 से अधिक बंदी है। इनमें 307 ने 9 दिन का व्रत रखने का आवेदन जेल प्रशासन को दिया था। इसमें 7 मुस्लिम और एक विदेशी महिला बंदी वनथाई शामिल है।

यह भी पढ़ें: यूपी में कई जिलों में बारिश, तापमान में दर्ज की गई गिरावट

वरिष्ठ जेल अधीक्षक और जेलर ने व्रत रखने वाले बंदियों के लिए फलाहार का इंतजाम करवाया है। सुबह में दूध फल दिया जा रहा है और शाम को फल के साथ सेंधा नमक और उबला हुआ आलू दिया जा रहा है। अधिकांश लोगों ने अपने घर से भी फलाहार मंगाया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रामधनी ने बताया कि सभी धार्मिक आस्था का ध्यान दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News