[nextpage title="next" ]
गोरखपुर: गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए मशहूर गोरखपुर में एक हिन्दू सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बन गया है। यह हिन्दू रमजान में नियमित रोजे रखता है, और इसे लोग हिंदू रोजेदार के नाम से ही जानते हैं। हिंदू रोजेदार लाल बाबू गुप्ता 1986 से लगातार रोजा रखते आ रहे हैं। उन्हें यह प्रेरणा अपने पिता से मिली है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, कैसे बने सौहार्द की मिसाल...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
सौहार्द की मिसाल
-रोजेदार लालबाबू गुप्ता पेसे से व्यवसायी हैं।
-घसिकटरा निवासी गुप्ता घंटाघर में खिलौनों की दुकान चलाते हैं।
-लाल बाबू गुप्ता हर साल रमजान में रोजे रखते हैं।
-रोजेदार के नाम से मशहूर गुप्ता नियमित रूप से सुबह सेहरी और शाम को इफ्तार करते हैं।
-उनके साथ इफ्तार पर हर दिन कोई न कोई आमंत्रित रहता है।
जारी है परंपरा
-उनका कहना है कि उनके पिता जी की कोई मन्नत पूरी हुई था, तभी से उनके पिता और वो खुद रोजा रखने लगे।
-पिता जी के स्वर्गवास के बाद भी वह इस परंपरा को निभा रहे हैं।
-उनका पूरा परिवार इस परंपरा के निर्वाह में आस्था रखता है।
-लाल बाबू का कहना है कि सभी धर्म एक ही हैं, और सभी धर्मों का एक सा सम्मान होना चाहिए।
-रोजेदार लाल बाबू गुप्ता का संकल्प है कि जब तक शक्ति है, वह रोजा रखते रहेंगे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए, हिंदू रोजेदार का VIDEO...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]