महिला ने मांगी लिफ्ट, कनपटी पर तमंचा रख युवक की बनवाई अश्लील वीडियो
यूपी में एक ऐसा मामला सामने में आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरानी में है। यह मामला सहारनपुर का है, जहां गुरुवार बीती रात एक महिला ने शहर के एक ट्रांसपोटर को हाथ देकर लिफ्ट मांगी। कार के रुकते ही महिला के साथ 3-4 युवक भी कार में सवार हो गए और ट्रांसपोर्टर को एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। यहां पर महिला ने पहले अपने कपड़े उतारे और बाद में ट्रांसपोर्टर के भी जबरदस्ती कपड़े उतार दिए और अश्लील वीडियो बनवाई।
सहारनपुर: यूपी में एक ऐसा मामला सामने में आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरानी में है। यह मामला सहारनपुर का है, जहां गुरुवार बीती रात एक महिला ने शहर के एक ट्रांसपोटर को हाथ देकर लिफ्ट मांगी। कार के रुकते ही महिला के साथ 3-4 युवक भी कार में सवार हो गए और ट्रांसपोर्टर को एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। यहां पर महिला ने पहले अपने कपड़े उतारे और बाद में ट्रांसपोर्टर के भी जबरदस्ती कपड़े उतार दिए और अश्लील वीडियो बनवाई।
मामले में कार्रवाई को लेकर ट्रांसपोर्टर अपनी पत्नी और समाज के अन्य लोगों के साथ एसएसपी दरबार पहुंचा और कार्रवाई की मांग की।
अब तक नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट
शुक्रवार (13 अक्टूबर) दोपहर वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति के बैनर तले शहर के व्यापारी एसएसपी दफ्तर पहुंचे। हिम्मत नगर निवासी ट्रांसपोर्टर गणेश गुप्ता ने बताया कि बीती रात बेहट अड्डे पर अचानक एक महिला ने हाथ देकर उन्हें रुकवाया। रुकते ही पीछे से आए चार-पांच युवकों ने कनपटी पर तमंचा लगाया और गाड़ी में बैठा कर जंगल में बने कमरे में ले गए। वहां पिटाई की और सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। नग्न किया और महिला के साथ अश्लील वीडियो तैयार कर ली। इसके बाद रात करीब 11 बजे नुमाइश कैंप में सड़क पर फेंक कर चले गए। गणेश गुप्ता ने बताया कि उसी रात वह कोतवाली सदर बाजार पहुंचे मगर घटना स्थल कोतवाली मंडी का बताकर वहां भेज दिया गया। इंस्पेक्टर मंडी को तहरीर दी, लेकिन अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।
क्या कहा एसएसपी ने?
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गणेश गुप्ता जिन पर आरोप लगा रहे हैं, वह पक्ष भी आया था। वह ऐसी घटना होने से इंकार कर रहे हैं, हालांकि लेनदेन का विवाद जरूर बता रहे है। मामले की जांच करवाई जा रही है। एसएसपी से मिलने वालों में समिति के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, नरेश गोयल, सुरेश त्यागी, मामचंद, दीपक गुप्ता, कुंवरपाल उपाध्याय, शोभा, माया गुप्ता, ममता, वंदना, प्रिया, इंदु आदि शामिल रहे।