Azamgarh News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
Azamgarh News:अहरौला से बुढनपुर रोड पर गांव के पुलिया के पास सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले रहे थे रास्ते में ही मौत हो गई।;
पैदल टहल रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Photo- Social Media)
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा गांव निवासी 66 वर्षीय राम बहाल राजभर पुत्र गुनई राजभर रविवार की सुबह अहरौला से बुढनपुर रोड पर गांव के पुलिया के पास सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
आनन फानन में लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले रहे थे रास्ते में ही मौत हो गई। और साथ में इनके मित्र रिटायर्ड अध्यापक 65 वर्षीय राममिलन यादव पुत्र नागेश्वर यादव भी इसकी चपेट में आ गए और वह भी गंभीर रूप से घायल हैं।
उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची अहरौला पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पहुंचाई जहां डॉक्टरों ने राम बहाल को मृत्यु घोषित कर दिया।
मृतक के पुत्र अमित राजभर के द्वारा प्रार्थना पत्र दिए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के चार पुत्रियां हैं अविवाहित हैं मृतक खेती किसानी करता था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस तरह आए दिन दुर्घटना से लोगों में रोष व्याप्त है।