कोरोना का खौफ, संक्रमित होने पर महिला ने खुद को लगा ली आग

ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली।

Published By :  Shreya
Update:2021-04-15 22:16 IST

कोरोना का खौफ, संक्रमित होने पर महिला ने खुद को लगा ली आग (प्रतीकात्मक फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। भारत रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामलों का गवाह बन रहा है। तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के बीच डर ने लोगों के मन में जगह बनानी शुरू कर दी है। इस बीच एक चौंकाने वाला मामला दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से सामने आया है, जहां पर एक महिला ने कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने के बाद खुद को आग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में एक महिला ने कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का नाम अर्चना शर्मा बताया जा रहा है। 52 वर्षीय अर्चना ग्रेटर नोएडा के राज एनक्लेव में रहती थी। उन्होंने कोरोना की जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने ये खौफनाक कदम उठा लिया।

महिला ने किया सुसाइड (प्रतीकात्मक फोटो- सोशल मीडिया)

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डिप्रेशन में थी महिला

बताया जा रहा है कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अर्चना काफी परेशान हो गई थीं और इसी के चलते उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। इस मामले की जानकारी अर्चना के पति जय प्रकाश शर्मा ने पुलिस को दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, संक्रमित पाए जाने के बाद से ही महिला डिप्रेशन में थी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News