Aaj Ka Mausam: यूपी में बरसात का सिलसिला रहेगा जारी, लखनऊ सहित 39 जिलों में बारिश का अलर्ट

Aaj Ka Mausam: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज यानी रविवार को चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर जिले में भारी बारिश होने की उम्मीद है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-08-11 07:37 IST

Aaj Ka Mausam (Pic: Social Media)

Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, उन्नाव और कानपुर समेत कई जिलों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। शनिवार को भी लखनऊ सहित कई जिलों में लगभग पूरा दिन रूक रुक कर बारिश हुई है। हालांकि कई जगहों पर जलभराव और बिजली कटौती की समस्या भी दर्ज की गई। वहीं, आज यानी रविवार (11 अगस्त) को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यूपी के 39 जिलों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज यानी रविवार को चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर और गाजियाबाद में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अलावा हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने के आसार हैं।

आज लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम (Lucknow Me Kaisa Rahega Mausam)

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ में आज दिन भर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 31 सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

बारिश के बाद लोगों की बढ़ी मुश्किलें

बता दें, बारिश के बाद यूपी के कई जिलों की सड़के तालाब में तब्दील हो गई है। कई जगहों पर गंगा और सरयू नदी का विकाराल रूप लोगों को डरा रहा है। बाराबंकी में सरयू खतरे के निशान के करीब है। इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज और उन्नाव समेत कई जिलों में लोग डरने लगे हैं। इन जिलों में गंगा ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। जिसके चलते लोगों को नदी किनारे जाने से मना किया जा रहा है।  

Tags:    

Similar News