Aaj ka Mausam : सूबे के इन क्षेत्रों में बारिश का अनुमान, जानिए अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
Aaj ka Mausam 08 June 2024 : उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने से तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली है, हालांकि अब एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है, गर्मी से अभी जल्द कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है।;
Aaj ka Mausam 08 June 2024 : उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने से तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली है, हालांकि अब एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है, गर्मी से अभी जल्द कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज यानि 8 जून को आंधी और बारिश का अनुमान बताया है। हालांकि अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने 12 और 13 जून को पूर्वी क्षेत्र में बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी 08 जून को प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा। यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बीते दिन लखनऊ का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, सूबे के पश्चिमी हिस्से में आंधी और बारिश का अनुमान है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।
इन क्षेत्रों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 08 जून को सूबे सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात, आंधी होने की संभावना है। वहीं, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में ताप लहर (लू) होने की संभावना है।
यहां हीटवेव का दिखेगा असर
09 जून को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, रायबरेली, हाथरस, मैनपुरी एवं आसपास इलाकों में ताप लहर (लू) होने की संभावना है।
वहीं, 10 जून को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, मथुरा, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, एवं आसपास इलाकों में ताप लहर (लू) होने की संभावना है।