केजरीवाल ने EC पर उठाए सवाल, पूछा- मतदान के आंकड़े क्यों नहीं किए जारी?
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह बिल्कुल चौंकाने वाला है। चुनाव आयोग क्या कर रहा है?
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बन सकती है। अब चुनाव नतीजों से पहले ही आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं। संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली में 70 विधानसभा है, लेकिन 24 घंटे के बाद भी वोटिंग पर्सेंट जारी नहीं हुआ है। चुनाव आयोग स्पष्ट करें कि इतनी देरी क्यों है?
संजय सिंह के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह बिल्कुल चौंकाने वाला है। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी वे मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहे हैं?
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अगर दाल में कुछ काला किया है तो बता दो, ईवीएम में कुछ घपला किया है तो बीजेपी वाले बताएं। 70 साल के इतिहास में कितना मतदान हुआ ये चुनाव आयोग बताने को तैयार नहीं है। कोई खेल चल रहा है। अंदर ही अंदर कुछ पक रहा है।
यह भी पढ़ें...राम मंदिर ट्रस्ट की 19 फरवरी को पहली बैठक, हो सकता है ये बड़ा ऐलान
आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि नतीजों को लेकर आश्वस्त हैं कि 2015 का रिकॉर्ड टूटेगा। उन्होंने कहा कि हमने सकारात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़ा। बीजेपी ने नफरत की राजनीति की। शाहीन बाग और पता नहीं क्या-क्या मुद्दा उठाया। 2020 के नतीजे पिछले चुनाव से भी बेहतर होंगे।
आप के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा कि आंकड़े जल्द जारी किए जाएंगे। डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। इस मुद्दे पर चुनाव आयोग आज शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस केगा।
यह भी पढ़ें...बस्ती का नाम बदलने की तैयारी में योगी सरकार, जानिए क्या होगा नया नाम
बता दें कि संजय सिंह आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी भी है। उन्होंने ने एग्जिट पोल के नतीजों को देखते हुए कहा कि इसका श्रेय अरविंद केजरीवाल को जाता है। 5 साल काम के नाम पर वोट मांगा।
यह भी पढ़ें...अमेरिकी सैनिकों पर भयानक हमला, दो की मौत, कई घायल
अगर ईवीएम को लेकर के कहीं तस्वीर आती हैं तो चुनाव आयोग पर सवाल उठाना गलत है क्या? एक वीडियो सामने आया तो हमने चुनाव आयोग के संज्ञान में दिया। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी हमने चुनाव के बाद सॉन्ग रूम के बाहर कार्यकर्ता तैनात किए थे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा है हमारा अधिकार है।