ABVP ने कहा- शिक्षा का बाजारीकरण बंद करें सरकार, भत्ता नहीं चाहिए रोजगार

Update: 2016-11-23 07:37 GMT
AVBP ने कहा- शिक्षा का बाजारीकरण बंद करें सरकार, भत्ता नहीं चाहिए रोजगार

लखनऊः राजधानी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हुंकार रैली निकाली। रैली में एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- कि स्टूडेंट्स को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए। हमने हमेशा सरकार से मांग की है कि वह शिक्षा के बाजारीकरण को बंद करें, लेकिन किसी भी सरकार ने इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया। इसलिए अब एबीवीपी अपनी आवाज उठाने के लिए रैली कर रही है।

बता दें कि 1994 के बाद एबीवीपी की इतनी बड़ी रैली लखनऊ में आयोजित की जा रही है। रैली में मंच पर तो एबीवीपी के पदाधिकारी है, लेकिन बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद है। इसमें बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, राष्ट्रिय सचिव डॉ महेंद्र सिंह, अनूप गुप्ता, राकेश त्रिपाठी समेत कई बीजेपी के नेता मौजूद। साफ़ है विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी युवाओं की समस्याओं को मुद्दा बनाकर स्टूडेंट्स को एकजुट कर इसका चुनावी लाभ भी लेना चाहती है।

Tags:    

Similar News