माफिया कुंटू सिंह के पाॅलीटेक्निक काॅलेज पर चला बुलडोजर, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश का टापटेन अपराधी व जनपद आजमगढ़ का कुख्यात आपराधिक माफिया गैंग D-11 का लीडर अभियुक्त ध्रव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह रुद्र प्रताप पालीटेक्निक कालेज भवन पर शुक्रवार देर शाम प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया।

Update: 2021-03-19 17:50 GMT
माफिया कुंटू सिंह के पाॅलीटेक्निक काॅलेज पर चला बुलडोजर, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश का टापटेन अपराधी व जनपद आजमगढ़ का कुख्यात आपराधिक माफिया गैंग D-11 का लीडर अभियुक्त ध्रव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह रुद्र प्रताप पालीटेक्निक कालेज भवन पर शुक्रवार देर शाम प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया।

ये भी पढ़ें: लांयस क्लब ने बच्चों को व्यायाम हेतु भेंट किए यंत्र, पढ़ें झांसी की बड़ी ख़बरें

देर शाम शुरू हुआ ध्वस्तीकरण कार्य

करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से बना देऊपुर कमालपुर स्थित अवैध रूप से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज का ध्वस्तीकरण कार्य देर शाम शुरू हुआ। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के पालन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उपजिलाधिकारी/ क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व में आज कई थानों के पुलिस बल के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गयी है।

ये भी पढ़ें: झांसी: डॉ राज नारायण शुक्ल बोले- UP में समय से पहले पूरे हो रहे विकास कार्य

पहले भी हो चुकी है 13 करोड़ की संपत्ति जब्त

बताया जा रहा है कि इस अवैध पॉलीटेक्निक कॉलेज की ध्वस्थिकरण की कार्यवाही शुरू हो गयी है जोकि पूरी रात चलेगी। बता दें कि ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की इसके पहले भी करीब 13 करोड़ की संपत्ति जब्त कराई जा चुकी है।

Tags:    

Similar News