रेलवे स्टेशन पर प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैनात रहे

प्रदेश में अब तक 1647 ट्रेनों के माध्यम से 22.40 लाख से अधिक कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 1587 ट्रेनों से 21.48 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है।

Update:2020-06-01 19:06 IST
yogi adityanath

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिलों में नई टेस्टिंग लैब की स्थापना की कार्यवाही को और तेज किया जाए। इन लैब्स को चलाने के साथ ही नाॅन कोविड अस्पतालों में मरीजों की उपचार सम्बन्धी गतिविधियों में तेजी लाई जाने की जरूरत है। देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं।

22 लाख से ज्यादा लोगों की व्यवस्था की

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक 1647 ट्रेनों के माध्यम से 22.40 लाख से अधिक कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 1587 ट्रेनों से 21.48 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। इसके साथ ही 60 ट्रेनों को और सहमति प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहना है ग्रामीण व शहरी इलाकों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए क्योंकि स्वच्छता अभियान में स्वच्छाग्रहियों ने उपयोगी योगदान दिया है। पंचायतीराज तथा ग्राम्य विकास विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाई की जाए। उन्होंने कहा है कि प्रभावी सर्विलांस व्यवस्था से इन्ट्रा-स्टेट बस सेवा सहित विभिन्न गतिविधियों को प्रारम्भ करने में आसानी होगी। उन्होंने नोडल अधिकारियों से क्वारंटीन सेन्टर, कम्युनिटी किचन तथा कोविड अस्पतालों में साफ-सफाई सहित अन्य विषयों के सम्बन्ध में निरन्तर फीडबैक प्राप्त किए जाने के की जरूरत है।

unlock-1.0: जाने कब कब क्या क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

हैण्डबिल उपलब्ध कराया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से रेल सेवा के प्रारम्भ होने के बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्टेशन पर प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से तैनात हों। स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाए। रेलवे स्टेशन पर हर यात्री को कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में हैण्डबिल उपलब्ध कराया जाए।

कार्य योजना तैयार करें

अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से सिक इन्डस्ट्रियल यूनिट्स को क्रियाशील करने की कार्य योजना तैयार की जाए। इसके लिए ऐसी औद्योगिक इकाइयों की मैपिंग की जाए। उन्होंने आम के निर्यात के सम्बन्ध में कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए हैं। लघु मध्यम एवं वृहद श्रेणी की 3,18,223 इकाईयां तथा सूक्ष्म श्रेणी की 77,830 औद्योगिक इकाईयां क्रियाशील हैं जिनमें 28.89 लाख श्रमिक कार्य कर रहे हैं।

रिपोर्टर- श्रीधर अग्निहोत्री, लखनऊ

आखिर क्यों ले रहे जान: चोरी के शक में फिर एक हत्या, अब यहां हुआ ये घिनौना काम

Tags:    

Similar News