यूपी: कुशीनगर में वायु सेना का जगुआर फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त
हालांकि अभी इस संबंध में वायुसेना की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलहाल हादसे में किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।;
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज वायुसेना का जैगुआर फाइटर प्लेन क्रैश गया। घटना के वक्त प्लेन में सिर्फ एक पायलट मौजूद थे। विमान का संतुलन बिगड़ने के बाद पायलट पैराशूट की मदद से बाहर निकल गए। उन्हें सुरक्षित बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें— मेरठ: टाइल्स फैक्ट्री में दो युवकों की हत्या
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के हेतिमपुर के पास खेत में प्लेन क्रैश होकर गिर गया। नीचे गिरते ही विमान में आग लग गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि विमान ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी।
ये भी पढ़ें— प्रतिबंधित पासपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सिमी का सदस्य, ये है मामला
हालांकि अभी इस संबंध में वायुसेना की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलहाल हादसे में किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें— सीएम योगी आज बस्ती दौरे पर, बदल सकते हैं जिले का नाम!