अखिलेश का सीएम योगी पर जवाबी हमला, बताया आपातकाल

यूपी सरकार द्वारा मंगलवार को गठित किए गऐ संपति क्षति दावा अभिकरण पर राजनीति गर्म होना शुरू हो गई है।

Update:2020-08-19 12:28 IST
अखिलेश का सीएम योगी पर जवाबी हमला, बताया आपातकाल

लखनऊ: यूपी सरकार द्वारा मंगलवार को गठित किए गऐ संपति क्षति दावा अभिकरण पर राजनीति गर्म होना शुरू हो गई है। विपक्षी दल सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अधिकरण गठित किए जाने को एक तरह का आपातकाल और विपक्ष को मौन करने की कोशिश बताया है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सतर्क उत्तर प्रदेश, सुरक्षित उत्तर प्रदेश के स्लोगन के साथ ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश को अराजकता स्वीकार नहीं है। सार्वजनिक अथवा निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले दंगाइयों और उपद्रवियों से वसूली सुनिश्चित की जाएगी।



ये भी पढ़ें:आगरा में बस हाइजैक पर CM योगी सख्त, दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने हिंसा में सम्पत्ति के नुकसान की वसूली के लिए गठित अभिकरण का फैसला अंतिम होगा और किसी न्यायालय में उसके खिलाफ अपील नहीं की जा सकेगी। यह व्यवस्था एक तरह से अपातकाल जैसी होगी जब न दलील न अपील, न वकील की मान्यता होगी। दंगा क्षेत्र में हिंसा की रिपोर्ट भी सरकार के इशारे पर दर्ज होगी और बतौर सजा कथित दंगाई से वसूली भी मनमाने तरीके से की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही वाले सभी अधिकार हथियाना चाह रही है। प्रदेश सरकार मनमाने तरीके से अपने विपक्ष को मौन कराने की हरचंद कोशिश में लगी है।

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत की बहन ने किया ट्वीट, कही ये बात

बता दे कि सीएए विरोधी आंदोलन के बाद यूपी की योगी सरकार ने एक अध्यादेश ला कर लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली नियमावली-2020 बनाई थी। इसी नियमावली को कानूनी दर्जा देते हुए दो दावा अधिकरणों का गठन किया गया है। इनमें से एक अधिकरण लखनऊ में और दूसरा मेरठ में होगा। दावा अभिकरण को सिविल न्यायालय की सभी शक्तियां प्राप्त होंगी और वह उसी रूप में काम करेगा। इस अधिकरण में वे लोग क्लेम कर सकेंगे, जिनकी संपत्ति को दंगे या किसी जुलूस के दौरान नुकसान पहुंचा हो। अधिकरण उनकी शिकायतों पर वसूली कराएगा। खास बात ये है कि दंगाइयों या उपद्रवियों को अपनी बेगुनाही का सबूत भी अभिकरण में ही देना होगा।

मनीष श्रीवास्तव

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News