Samajwadi Party: शिवपाल यादव के घर पहुंचे अखिलेश यादव, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Samajwadi Party: चाचा शिवपाल के साथ मिटिंग जारी हैं। मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी। आगामी चुनाव को देखते हुए सपा सक्रिय नजर आ रही है।;
Samajwadi Party:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाचा शिवपाल यादव से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास पहुंचे हैं। मिटिंग जारी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस मिटिंग के बाद चाचा शिवपाल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।आगामी चुनाव को देखते हुए सपा सक्रिय नजर आ रही है। अखिलेश यादव सभी जिलों का लगातार दौरा कर रहे हैं। करीब एक घंटा 20 मिनट मीटिंग के बाद अखिलेश यादव निकले। चर्चा है कि चाचा भतीजे में तालमेल बनने के बाद पहली बार संगठन विस्तार को लेकर बैठक हुई। दोनो नेताओं ने 2024 चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की।
बता दें कि मैनपुरी उप चुनाव में चाचा भतीजे में नजदीकियां उस समय बढ़ी जब अखिलेश और डिम्पल यादव चाचा को मनाने उनके घर पहुंचे। इसके बाद शिवपाल ने प्रसपा का विलय सपा में कर दिया था।
फैजाबाद जाएगा सपा प्रतिनिधि मण्डल
समाजवादी पार्टी का 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 18 जनवरी, 2023 को जनपद फैजाबाद जायेगा। फैजाबाद के विधान सभा क्षेत्र अयोध्या के ग्राम रसड़ा निवासी भेड़ चराने वाले लल्लन पाल व तुलसीराम पाल दोनों सगे भाइयों सहित दर्जनों भेड़ों की बिल्वहरि घाट रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। शोक संतप्त परिवार से मिलने व सांत्वना देने के लिए प्रतिनिधि मण्डल जनपद फैजाबाद जाएगा।
प्रतिनिधि मण्डल मे ये शामिल हैं
समाजवादी प्रतिनिधि मण्डल के में पवन पाण्डेय पूर्व विधायक, गंगा सिंह यादव, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी फैजाबाद, जगन्नाथ पाल, जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, विजय बहादुर वर्मा, राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड, मो. शुऐब खान, जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड एवं अशोक पाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी शामिल हैं।