अलीगढ़ DM का कथित Audio Viral, पूर्व CMS को दी जूते मारने की धमकी, किया अपशब्दों का इस्तेमाल
यूपी के अलीगढ़ के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र भूषण सिंह का सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दीनदयाल हॉस्पिटल के पूर्व प्रभारी सीएमएस विमल गुप्ता को जूते मारने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं।;
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र भूषण सिंह का सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दीनदयाल हॉस्पिटल के पूर्व प्रभारी सीएमएस विमल गुप्ता को जूते मारने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं।
हालांकि Newstrack.Com वायरल हो रहे इस कथित ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन बताया जा रहा है कि ये ऑडियो 2 महीने पहले का है, जिसमें डीएम तत्कालीन प्रभारी सीएमएस के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः साल का सबसे भयानक हमला: सैनिकों समेत 14 की मौत, खून से सनी सड़कें
DM और CMS के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल
डीएम चंद्र भूषण: सुन लो यार मेरी बात, मुझे चीफ सेक्रेट्री को जवाब देना है, तुम बकवास कर रहे हो। मैं पूछ कुछ रहा हूं, तुम बता कुछ रहे हो।
तत्कालीन सीएमएस विमल गुप्ता: जी।।जी।।
डीएम चंद्र भूषण : मैं ये पूछ रहा हूं कि जो दीनदयाल में उस दिन मुख्यमंत्री जी के यहां से फीडबैक लिया गया था, जिसमें तुमने आख्या भेजी थी, जो शिकायतें की हैं उनके निस्तारण का पूछ रहा हूं मैं।।। और तुम फालतू बातें कर रहे हो।
तत्कालीन सीएमएस विमल गुप्ता: अभी निकलवा के देखता हूं मैं।
डीएम चंद्र भूषण: पहले तुम सुन लो यार
तत्कालीन सीएमएस विमल गुप्ता: जी।।जी।।।बताइये।
डीएम चंद्र भूषण: मैं क्या कह रहा हूं, पहले तुम सुन लो।
तत्कालीन सीएमएस विमल गुप्ता: जी।।जी।।।बताइये।
डीएम चंद्र भूषण: अनिल कुमार ने ये कहा कि स्टाफ मरीजों की सुनता नहीं है, दो घंटे तक पानी मांगता रहा तो उसमें लिखा पहले का स्टाफ अच्छा था क्या? कौन स्टाफ है? अनिल कुमार से पूछा? अनिल कुमार है अभी?
तत्कालीन सीएमएस विमल गुप्ता: होंगे सर होंगे।
डीएम चंद्र भूषण: क्या चीज?
तत्कालीन सीएमएस विमल गुप्ता: होना चाहिए।
डीएम चंद्र भूषण: होना चाहिए तो उससे पूछो कि कौन स्टाफ था? उसको आपने हटा दिया? इसकी आख्या चाहिए मुझे अभी।
तत्कालीन सीएमएस विमल गुप्ता: वैसे सर, मैंने उनसे हर एक वार्ड में।
डीएम चंद्र भूषण: अजी तुम तो यार, बात तो सुनोगे नहीं, जवाब तो मुझे देना पड़ता है वहां पर।
तत्कालीन सीएमएस विमल गुप्ता: जी।।बताइये।
ये भी पढ़ेंः CWC की बैठक से और बढ़ी कलह, सोनिया के लिए आसान नहीं चुनौतियों से निपटना
डीएम चंद्र भूषण: अब तुम @#$# बकवास कर रहे हो, अभी आऊंगा वहां पर 50 जूते मार कर भगा दूंगा, दिमाग खराब कर रहे हो मेरा तुम।
तत्कालीन सीएमएस विमल गुप्ता: बताइये।
डीएम चंद्र भूषण: स्पेसिफिक बात कर रहा हूं, तो स्पेसिफिक जवाब दो ना, सब लिखत पढ़त में गया है आपके पास, गया है कि नहीं प्रिंट।
तत्कालीन सीएमएस विमल गुप्ता: जी।।जी।
डीएम चंद्र भूषण: @#$@# तुमको किसने बना दिया प्रभारी सीएमएस, कोई और दूसरा आदमी नहीं है देखने लिए काम? बेवकूफ आदमी।
ये भी पढ़ेंः यात्रियों को झटका: मंहगा हुआ ट्रेन का सफर, स्टेशन पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।