Aligarh News: नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था से नाराज़ कांग्रेस नेता ने डुगडुगी यात्रा निकालकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया

Aligarh News: सफाई व्यवस्था में कमी को लेकर कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जरीना के नेतृत्व मे नगर निगम व स्मार्ट सिटी के खिलाफ डुगडुगी यात्रा निकली गई।

Update: 2023-02-01 16:43 GMT

अलीगढ: सफाई व्यवस्था से नाराज़ कांग्रेस नेता ने डुगडुगी यात्रा निकाला

Aligarh News: अलीगढ़ के नगर निगम अंतर्गत शहंशाहबाद मे गुलिस्ताने रजा मस्जिद के सामने व गली मे, ध्वस्त सडक व कच्ची नाली के चलते सडक पर मल मूत्र व गंदे पानी के जलभराव व सफाई व्यवस्था तक न होने को लेकर कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जरीना के नेतृत्व मे नगर निगम व स्मार्ट सिटी के खिलाफ बडी संख्या मे लोगो संग डुगडुगी यात्रा निकालकर हल्लाबोल प्रदर्शन किया गया।

आगा युनुस ने कहा कि शहंशाहबाद मे जगह जगह कूडे का अंबार है, सफाई के लिए कर्मचारी न तो नाली साफ करते न झाडू कभी लगती न ही जगह जगह बिखरे कूडो को उठाया जाता। सडको और नाली की हालत बदतर है। सफाई व्यवस्था नाम की चीज नही, सिर्फ कागजी सफाई के माध्यम से बंदरबाट चल रहा है।

आगा ने कहा कि गली नंबर 10 मे गुलिस्ताने रजा मस्जिद के आसपास गड्डो मे बदल चुकी सडक और बजबजाती कच्ची नाली के चलते गंदे पानी का जलभराव रहता है। नमाजी से लेकर महिलाओ, स्कूली बच्चो से लेकर आम लोग सडक पर से निकल नही पा रहे, लेकिन नगर निगम आंखे मूंदे बैठा है, यही हाल आबादी इलाको का कमोबेश है।

अलीगढ महानगर के साथ भेदभाव

आगा ने कहा कि उधर पहले से विकसित वीआईपी इलाके मे अधिकांश व्यापारिक इलाका सेंटर प्वाइंट के इर्द गिर्द थोडे से हिस्से मे व चंद प्रतीकात्मक स्थल मे स्मार्ट सिटी के बजट 1000 करोड रूपए लगाकर उसे ही छह साल से स्मार्ट सिटी के नाम पर तोडो फिर तोडो फिर बनाओ योजना से चमकाने का प्रयास कर मिनी अलीगढ लुटियन जोन बनाया जा रहा है जो पूरे अलीगढ महानगर के साथ भेदभाव है। उधर महानगर के आबादी इलाके मूलभूत सुविधाओ को तरस रहे।

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोग नरक जैसा जीवन जी रहे लेकिन नगर निगम को शर्म भी नही आती, सब एक दूसरे के बचाव मे लगे रहते है, क्योकि नगर निगम के भ्रष्टाचार पर न कोई जांच न आडिट, सब खुला खेल। किसी अधिकारी, कर्मचारी को कोई डर नही, न कोई एकाउंटेबिलिटी। जरीना आगा ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाए हर हाल मे दिलाएंगे।

सफाई व्यवस्था तत्काल लागू हो 

आगा युनुस ने मांग की है कि नगर निगम 15 दिन मे गली नंबर 10 को गड्ढामुक्त कर सडक बनाए और पक्की नाली बनाया जाए जिसमे पानी नाली तक पहुंचाया जाए। सरकार नगर निगम और स्मार्ट सिटी का इनकम टैक्स कमीश्नर से आडिट कराए। सफाई व्यवस्था तत्काल लागू हो और यहा सफाई व्यवस्था नही मिलने पर सफाई इंस्पेक्टर पर कारवाई हो वरना 15 दिन बाद नगर निगम का घेराव करेंगे। इस मौके पर इमाम साहेब मौलाना श्मशाद , फरहान, जावेद, कमरूद्दीन, डाक्टर बाबर खान, फारूख, हाफिज मुशर्रफ, हाफिज मुकर्र्म, मुन्शी, मल, शाहिद, शानू, शाहिद, रेहान, आसिफ, राजू हिंदुस्तानी, समीना, अफसाना, जुबी, मुबीना, रिहाना आदि बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News