Aligarh News : स्थानीय ग्रामीणों की गाड़ी नि:शुल्क न निकालने पर भाकियू एवं क्षेत्रीय लोगों ने किया टोल का घेराव

Aligarh News : प्रदेश के अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र के ग्रामीणों की टोल प्रबंधन के द्वारा गाड़ी फ्री न निकाले के विरोध में सैकड़ों की संख्या में सुबह से स्थानीय लोग एकत्रित होने शुरू हो गए।

Update: 2024-07-01 16:03 GMT

Aligarh News : प्रदेश के अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र के ग्रामीणों की टोल प्रबंधन के द्वारा गाड़ी फ्री न निकाले के विरोध में सैकड़ों की संख्या में सुबह से स्थानीय लोग एकत्रित होने शुरू हो गए। 11 बजे चेयरमैन गभाना अभिमन्यु सिंह एवं भाकियू भानु गुट के युवा जिला अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एवं टोल प्रबंधन से वार्ता करने लगे। स्थानीय लोगों बताया कि टोल प्रबंधन ने 7 किलोमीटर के दायरे में आने वाली गाड़ियों पर जीरो फास्टटैग की सुविधा दी थी, जिससे उनकी गाड़ी नि: शुल्क निकलती थी। लेकिन 1 हफ्ते से प्रबंधन ने इसे बंद कर दिया, जो स्थानीय लोगों के साथ अन्याय है।

चेयरमैन गभाना अभिमन्यु सिंह ने टोल के सक्षम अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए कहा तो प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत सिंह एवं बजरंग सैनी 2:30 घंटे लेट पहुंचे। उनसे कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को पहले की तरह सुविधा दी जाए। इस पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है, इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। नोंकझोंक होने लगी एवं गभाना टोल पर धरना देने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर गभाना ने ग्रामीणों को शांत कर धरना समाप्त कराया ।

एसडीएम ने समस्या का निस्तारण करने का दिया आश्वासन

उपजिलाधिकारी गभाना एवं क्षेत्राधिकारी गभाना ( सीओ ) ने टोल प्रबंधन से वार्ता की। भारतीय किसान यूनियन " भानु " के युवा जिला अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को जीरो फास्टटैग से पहले की तरह यथावत गाड़ियों को नि:शुल्क निकाला जाए। इससे कम कुछ नहीं चाहिए। उपजिलाधिकारी ने फोन पर उच्च टोल अधिकारियों से वार्ता की उन्होंने दो दिन बाद एक प्रतिनिधिमंडल से स्वयं आ वार्ता कर समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। सभी ग्रामीण शांति पूर्वक वापस चलें गये ।


इस दौरान प्रमोद गौड़, डैनी ठाकुर, रोहित ठाकुर, भूरा सिंह, नितेश जादौन, मनोज कौशिक, गवेनदर पाल सिंह, गोविल जादौन, चिराग ठाकुर, डॉ. दिग्विजय सिंह, सुधीर ठाकुर, शालू ठाकुर, कौशल किशोर, विक्की चौहान, राजेश तिवारी, प्रवीण जादौन, बलजीत चौधरी, मुनेन्द्र ठाकुर, वीरपाल सिंह, गोपाल सिंह, बुधपाल सिंह, मोनू राजोरिया, मनोज मित्तल, सुमित ठाकुर, छोटेलाल, पिंटू शर्मा, कुलदीप ठाकुर, रोहित ठाकुर, सिवी चौधरी आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News